30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मस्तमौला होते हैं इन 4 बर्थ डेट वाले लोग, खुलकर जीते हैं अपनी जिंदगी, धन की नहीं होती कमी

Numerology: इस मूलांक के लोग मस्त-मौला होते हैं। अपनी जिंदगी खुलकर जीते हैं। क्योंकि इनका ऐसा मानना होता है कि जिंदगी मिलेगी ना दोबारा।

2 min read
Google source verification
numerology, astrology, ank jyotish, lucky number, mulank 4 people, number 4 people, mulank 4,

मस्तमौला होते हैं इन 4 बर्थ डेट वाले लोग, खुलकर जीते हैं अपनी जिंदगी, धन की नहीं होती कमी

अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) अनुसार नंबरों के आधार पर व्यक्ति के स्वभाव और जीवन के बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है। 1 से लेकर 9 तक कुल 9 मूलांक होते हैं और हर मूलांक का कोई न कोई ग्रह स्वामी होता है। कहते हैं इन्हीं ग्रहों का प्रभाव संबंधित राशियों के लोगों पर पड़ता है। आज यहां हम बात करेंगे मूलांक 4 वालों के बारे में। जिन लोगों की जन्म तारीख 4, 13, 22 और 31 होती है उनका मूलांक 4 माना जाता है। जानिए इस मूलांक वालों के बारे में दिलचस्प जानकारी।

इस मूलांक के लोग मस्त-मौला होते हैं। अपनी जिंदगी खुलकर जीते हैं। क्योंकि इनका ऐसा मानना होता है कि जिंदगी मिलेगी ना दोबारा। इसलिए ये हर एक पल को एंजॉय करते हैं। ये बेहद ही मजेदार और हंसी-मजाक वाले होते हैं। ये खुद भी खुश रहते हैं साथ ही हर जगह खुशियां बांटते हुए नजर आते हैं। इनके साथ रहकर कोई बोरियत महसूस नहीं कर सकता।

ये अपने दुख जल्दी से किसी के साथ शेयर नहीं करते। लाइफ में कोई भी फैसला ये बेहद सोच-समझकर लेते हैं। इन्हें सुंदरता काफी आकर्षित करती है। इस मूलांक के अधिकतर लोग अक्सर प्रेम विवाह ही करते हैं। ये लाइफ में काफी तरक्की करते हैं। ये जिस काम को करने की ठान लेते हैं उसे पूरा करके ही दम लेते हैं। इन लोगों के अंदर आत्मविश्वास भरपूर मात्रा में होता है और ये अपने लोगों का मनोबल गिरने नहीं देते हैं।

पढ़ने-लिखने के मामले में ये बहुत अच्छे होते हैं। इनकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी होती है। इनकी सफलता को देखकर कई लोग इनसें जलने लगते हैं। ये संघर्षशील होते हैं। मेहनत करके से कभी पीछे नहीं हटते। सामाजिक कार्यों में इनकी काफी रुचि होती है। इन्हें लाइफ में कोई भी चीज अचानक से मिलती है।
यह भी पढ़ें: इन 4 राशियों के लड़के अपनी लाइफ पार्टनर को रखते हैं बेहद खुश, Best Husband होते हैं साबित

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।)

Story Loader