5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pitru Paksha 2022: पितृ पक्ष की एकादशी होती है बड़ी खास, जानें व्रत की तिथि और इसका महत्व

हिन्दू धर्म में पितृ पक्ष का काफी महत्व माना गया है। हर साल भाद्रपद महीने की पूर्णिमा से लेकर अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि तक पितृ पक्ष रहता है। वहीं पितृ पक्ष के दौरान पड़ने वाली एकादशी तिथि को बहुत शुभ माना जाता है।

less than 1 minute read
Google source verification
pitru paksha ekadashi 2022 date, pitru paksh ki ekadashi kab hai, indira ekadashi 2022, इंदिरा एकादशी व्रत 2022, पितृ पक्ष एकादशी कब है, indira ekadashi ka mahatva, indira ekadashi 2022 date and time,

Pitru Paksha 2022: पितृ पक्ष की एकादशी होती है बड़ी खास, जानें व्रत की तिथि और इसका महत्व

Indira Ekadashi 2022: हिन्दू धर्म में जहां पितृ पक्ष को काफी महत्व दिया गया है, वहीं एकादशी तिथि भी काफी शुभ मानी गई है। मान्यता है कि पितृ पक्ष में पड़ने वाली एकादशी का व्रत रखने और विधिवत पूजन से पितरों को मोक्ष मिलता है और उनके आशीर्वाद से जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है। पितृ पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को इंदिरा एकादशी के नाम से जाना है। इस साल 21 सितंबर 2022 को इंदिरा एकादशी का व्रत रखा जाएगा। तो आइए जानते हैं इस व्रत की तिथि और महत्व के बारे में...

इंदिरा एकादशी व्रत 2022 तिथि
हिंदू पंचांग के अनुसार अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि का प्रारंभ मंगलवार, 20 सितंबर 2022 को रात 09:26 से होगा और इसकी समाप्ति बुधवार, 21 सितंबर 2022 को रात 11:34 पर होगी। उदयातिथि के अनुसार इंदिरा एकादशी का व्रत 21 सितंबर को रखा जाएगा। साथ ही इस व्रत का पारण 22 सितंबर 2022 को सुबह 06:09 बजे से लेकर सुबह 08:35 बजे के बीच किया जाएगा।

इंदिरा एकादशी व्रत का महत्व
शास्त्रों के अनुसार मान्यता है कि साल भर में पड़ने वाली 24 एकादशियों में से केवल एक इंदिरा एकादशी ही है जिसका पुण्य पितरों को समर्पित किया जाता है। माना जाता है कि इंदिरा एकादशी का व्रत रखने और भगवान विष्णु के विधिवत पूजन से हमारे पितरों को यमलोक से मुक्ति मिलकर मोक्ष की प्राप्ति होती है। जिससे पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है और जीवन में सदा सुख-शांति, समृद्धि बनी रहती है।

यह भी पढ़ें: Pitru Paksha 2022: कैसा होता है पितृ पक्ष में जन्मे बच्चों का स्वभाव, जानिए इनके जीवन से जुड़ी ये खास बातें