5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raksha Bandhan: भूलकर भी न करें ये गलतियां, भाई-बहन को भुगतने पड़ते हैं गंभीर दुष्परिणाम

आज रक्षाबंधन है, भद्राकाल के चलते रात नौ बजे के बाद राखी मनाई जाएगी। लेकिन इस दिन बहनों को भूलकर भी ये गलतियां नहीं करनी चाहिए वर्ना भाई को गंभीर दुष्परिणाम भुगतने पड़ते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Pravin Pandey

Aug 30, 2023

rakhsabandhan_news.jpg

रक्षाबंधन 2023

भूलकर भी न करें ये गलतियां
1. भद्राकाल में न बांधें रखें: ज्योतिषियों का कहना है कि भद्रा काल में राखी नहीं बांधनी चाहिए। 30 अगस्त को पूर्णिमा की शुरुआत के साथ ही भद्रा लग रही है और यह रात 9.02 बजे तक रहेगी। इसलिए रक्षाबंधन पर्व इसके बाद ही मनाना चाहिए।


2. उत्तर पश्चिम दिशा का रखें ध्यानः पुरोहितों का कहना है कि भूलकर भी उत्तर पश्चिम दिशा में बैठकर भाई को राखी नहीं बांधनी चाहिए। ऐसा करना अपशकुन माना जाता है। इस समय बहनों का मुंह दक्षिण पश्चिम दिशा में होना चाहिए। जबकि भाई उत्तर पूर्व की ओर देखें।

3. प्लास्टिक की राखी न बांधेंः ज्योतिषियों के अनुसार बाजार में आजकल बिक रहीं प्लास्टिक की राखी भाई को नहीं बांधना चाहिए। क्योंकि प्लास्टिक केतु का पदार्थ माना जाता है और बदनामी का कारक माना जाता है। इसके अलावा टूटी फूटी और अशुभ चिह्नों वाली राखी भी न बांधें।

ये भी पढ़ेंः Raksha Bandhan 2023: विशेष योग में महाकाल को बांधी राखी, दुर्लभ पंच महायोग में रक्षाबंधन इसलिए है खास


4. यह तोहफा न दें: रक्षाबंधन पर बहनों को उपहार देते समय भी सावधानी रखनी चाहिए। इस दिन नुकीली चीजें भेंट नहीं करनी चाहिए। छुरी, कांटा, आईना या फोटोफ्रेम भेंट न दें। रूमाल या जूते चप्पल भी उपहार में न दें। बुध से जु़ड़ी चीजें उपहार देना चाहिए।

5. ऐसे कपड़े से दूर रहेंः रक्षाबंधन के दिन काले कपड़े पहनकर राखी नहीं बांधनी चाहिए। इसकी जगह लाल और हरे रंग के कपड़े पहनकर त्योहार मनाना चाहिए।

6. खानपान का भी रखें ध्यानः ज्योतिषियों के अनुसार हमारे यहां त्योहार भी पूजापाठ से जुड़े होते हैं, इसलिए रक्षाबंधन त्योहार पर भी खानपान का ध्यान रखना चाहिए। इस दिन मांस मदिरा लहसुन प्याज जैसे तामसिक पदार्थों के सेवन से दूर रहना चाहिए। इस दिन सात्विक भोजन करना चाहिए।