
29 अप्रैल से बदल जाएगी इन राशियों की किस्मत, शनि के गोचर से मिलेगी शानदार सफलता
ढाई साल बाद अपनी राशि बदलने वाला ग्रह 'शनि' 29 अप्रैल को कुंभ राशि में प्रवेश कर जायेगा। ज्योतिष अनुसार 30 साल बाद शनि इस राशि में प्रवेश करने जा रहा है। खास बात ये है कि ये शनि की स्वराशि भी है। इसलिए इस गोचर का विशेष प्रभाव पड़ेगा। ये गोचर कई राशि वालों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आएगा तो कई राशियों के लोगों की परेशानियां बढ़ाने वाला साबित होगा। यहां आप जानेंगे इस गोचर के दौरान किन राशि वालों को मिलेगी शानदार सफलता।
वृषभ राशि: शनि का गोचर आपके लिए बेहद शुभ साबित होगा। आर्थिक स्थिति पहले से काफी अच्छी रहने के आसार हैं। अगर आप बिजनेस कर रहे हैं तो ये अवधि आपके लिए बहुत ही ज्यादा खास साबित होने वाली है। इस अवधि में आप कोई मुनाफे वाली डील करने में सफल रहेंगे। पैतृक संपत्ति से भी लाभ प्राप्त होने के आसार हैं।
मकर राशि: शनि गोचर के दौरान आपकी आर्थिक स्थिति में कुछ सुधार आएगा। आप इस अवधि में अच्छा धन बनाने में कामयाब रहेंगे। भाग्य का साथ मिलेगा। आमदनी बढ़ने के भी आसार हैं। नया काम शुरू करने की योजना बना सकते हैं। किसी पुराने निवेश से अच्छा धन प्राप्त हो सकता है।
धनु राशि: इस राशि वालों के लिए शनि का गोचर शुभ साबित होगा। खास बात ये है कि आपको शनि साढ़े साती से मुक्ति मिल जाएगी। जो काम आपके शनि की वजह से रूके हुए थे वो बनने लगेंगे। यात्रा से अच्छा धन अर्जित करने में सफल रहेंगे। हर काम में परिवार वालों का भरपूर सहयोग मिलेगा। अचानक से किसी माध्यम से धन की प्राप्ति हो सकती है। जिस वजह से आपके सारे कष्ट दूर हो जाएंगे। इस गोचर काल में आपकी कोई अधूरी इच्छा भी पूरी हो सकती है।
सिंह राशि: इस राशि वालों की इनकम बढ़ने के प्रबल आसार हैं। धन संबंधी सभी दिक्कतें दूर होंगी। इस दौरान आप धन कमाने के साथ-साथ धन की बचत करने में भी कामयाब रहेंगे। बड़ी-बड़ी कंपनियों से नौकरी के ऑफर आ सकते हैं। कार्यस्थल में आपको बड़ी उपलब्धि हासिल होने की पूरी संभावना है।
यह भी पढ़ें: Astrology: इस नाम की बहुएं ससुराल पक्ष के लिए मानी जाती हैं बेहद सौभाग्यशाली
Published on:
25 Apr 2022 01:06 pm

बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
