31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वप्न शास्त्र: सपने में अपने इन करीबियों को देखना माना जाता है बड़ा शुभ संकेत!

Dream Interpretation Relatives: हमें सपनों में कई लोग, जगहें तथा घटनाएं होते हुए दिखाई देती हैं। स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आप अपने सपनों में अपने इन करीबियों को देखते हैं तो इसे बेहद शुभ संकेत माना जाता है।

2 min read
Google source verification
swapna shastra, dream interpretation, dream interpretation relatives, sapne me apne rishtedar ko dekhna, sapne me mata pita ko dekhna, sapne me dada dadi ko dekhna, sapne me bachpan ke dost ko dekhna, sapne me apne pati ko dekhna, auspicious dreams symbol, dhan prapti ke sanket, dreams of good luck,

स्वप्न शास्त्र: सपने में अपने इन करीबियों को देखना माना जाता है बड़ा शुभ संकेत!

सपनों का दिखाई देना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। हर व्यक्ति सपने में अपने आपसे जुड़ी कोई ना कोई चीज है देखता ही है। कभी सपनों में हम खुद को ही देखते हैं, तो कई बार अपने आसपास के लोग या जगहों से जुड़े सपने दिखाई देते हैं। स्वप्न शास्त्र के मुताबिक जब कोई व्यक्ति अपने किसी रिश्तेदार को सपने में देखता है तो उसके मन में यह बात जरूर आती है कि इस सपने का क्या अर्थ हो सकता है। तो आइए जानते हैं स्वप्न शास्त्र के अनुसार अपने माता पिता समेत इन करीबियों को सपने में देखने का क्या मतलब है...

सपने में माता को देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि कोई व्यक्ति सपने में अपनी माता को देखता है या गले लगाता है तो यह एक सौभाग्य प्राप्ति का सपना माना जाता है। वहीं इसका अर्थ ये भी है कि आपको जल्द ही कोई खुशखबरी प्राप्त होने वाली है।

सपने में दादा-दादी को देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आपको सपने में घर के बुजुर्ग जैसे दादा-दादी या नाना-नानी आशीर्वाद देते हुए दिखाई देते हैं तो इस सपने का अर्थ है कि आपको जल्द ही अपने काम में तरक्की हासिल होने वाली है।

सपने में दोस्त को देखना
स्वप्न शास्त्र कहता है कि सपने में कई बार हम अपने दोस्तों से बातचीत करते हुए या कहीं घूमने हुए भी देखते हैं। ऐसे में अगर आपको सपने में अपना बचपन का दोस्त नजर आता है तो यह आर्थिक लाभ का संकेत माना जाता है।

सपने में पति को देखना
यदि किसी महिला को सपने में अपना पति दिखाई देता है तो यह आपके जीवन में नई उमंग और खुशियां आने का संकेत माना जाता है।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

यह भी पढ़ें: ज्योतिष: चावल के इन 5 उपायों से चमक उठेगी आपकी तकदीर, जीवन में धन-वैभव की नहीं होगी कभी कमी