
शादी ब्याह के शुभ मुहूर्त कब से होंगे शुरू, जानिए इस साल कब-कब बजेगी शहनाई
कहते हैं कोई भी काम शुभ मुहूर्त पर किया जाये तो उसकी शुभता और अधिक बढ़ जाती है। शादी ब्याह के मामले में इस चीज का विशेषतौर पर ध्यान रखा जाता है। क्योंकि शादी-ब्याह को हमारे समाज में एक बहुत ही शुभ कार्य माना जाता है। इसमें दो लोग सामाजिक और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार एक पवित्र बंधन में बंधते हैं और सात जन्मों तक साथ रहेने का वचन देते हैं। इसलिए लोग ज्योतिषियों और विद्वानों के द्वारा बताए हुए मुहूर्त में शादी करते हैं, ताकि कोई विघ्न पैदा न हो। हर साल शुभ मुहूर्त के अनुसार कई शादियाँ होती हैं। इस वर्ष 2022 में भी विवाह के कई शुभ मुहूर्त हैं। तो आइए जानते हैं विवाह के कुछ खास मुहूर्तों के बारे में...
ज्योतिषाचार्यों के अनुरूप, वर्ष 2022 में विवाह के कई शुभ मुहूर्त है। साल में आठ महीने शादियां होंगी, लेकिन इस दौरान इन 8 महीनों के केवल 87 दिन शादी-ब्याह के लिए शुभ माने गये हैं। ज्योतिषाचार्यों की मानें तो, 22 फरवरी से लेकर 13 अप्रैल तक शादी करने के लिए कोई शुभ दिवस नहीं है।
फिर ये सुबह विवाह मुहूर्त 14 अप्रैल से शुरू होंगे, जो कि 10 जुलाई तक रहेंगे।
अप्रैल में विवाह मुहूर्त- 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 27
साल 2022 के मई माह में सबसे ज्यादा शादियाँ होंगी। साथ ही सर्वाधिक शादियों का योग 3 मई 2022 को अक्षय तृतीया के दिन है। सनातन परंपरा के अनुसार मई महीने में शादी-ब्याह के कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त कुल 14 हैं। मई में विवाह मुहूर्त- 2, 3, 4, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 17, 21, 22, 23
जून में विवाह मुहूर्त- 1, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11,12, 13, 14, 15, 16, 17, 21, 22, 23
इसके पश्चात विवाह बंद हो जाएंगे। क्योंकि 10 जुलाई को देव शयनी एकादशी है। ऐसे में 10 जुलाई से देव शयन के कारण कोई विवाह कार्य नहीं किया जा सकता।
नवंबर से देवोत्थानी एकादशी के साथ ही दोबारा शादी-ब्याह के कार्य शुरू हो जाएंगे।
नबंबर में विवाह मुहूर्त- 24, 25, 26, 27, 28
दिसंबर में विवाह मुहूर्त- 2, 3, 4, 7, 8, 9, 14, 15, 16
Updated on:
24 Feb 2022 01:55 pm
Published on:
24 Feb 2022 01:51 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म और अध्यात्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
