5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगस्त के आखिर में सूर्य-शुक्र की होगी शुभ युति, 4 राशियों को धन लाभ के हैं प्रबल आसार

सूर्य और शुक्र सिंह राशि में 31 अगस्त से 17 सितंबर तक रहेंगे। यहां आप जानेंगे किन राशियों के लिए ये युति शुभ फलदायी साबित होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Astrology, sun and venus combination, surya and shukra yuti, shukra transit 2022,

अगस्त के आखिर में सूर्य-शुक्र की होगी शुभ युति, 4 राशियों को धन लाभ के हैं प्रबल आसार

Surya And Shukra Yuti: 31 अगस्त को शुक्र सिंह राशि में प्रवेश करेंगे जहां पहले से ही सूर्य देव भी मौजूद हैं। ज्योतिष अनुसार इन दोनों ग्रहों की युति का प्रभाव सभी राशियों के लोगों पर देखने को मिलेगा। कुछ राशि के लोगों को दांपत्य जीवन में परेशानियाँ देखने को मिलेंगी। वहीं कुछ राशि वालों को इस दौरान लाभ प्राप्त होने के आसार रहेंगे। सूर्य और शुक्र सिंह राशि में 31 अगस्त से 17 सितंबर तक रहेंगे। यहां आप जानेंगे किन राशियों के लिए ये युति शुभ फलदायी साबित होगी।

वृषभ राशि: शुक्र और सूर्य की युति से आपकी सुख सुविधा और विलासिता की चीजों में वृद्धि होगी। पारिवारिक जीवन शानदार रहेगा। जो छात्र उच्च शिक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए ये समय बेहद शुभ साबित होगा।

मिथुन राशि: आपके संचार कौशल में वृद्धि होगी। इस दौरान आप यात्राओं से अच्छा धन अर्जित करने में सफल रहेंगे। परिवार वालों के साथ आपके संबंध मजबूत रहेंगे। इस दौरान करियर में अच्छी सफलता प्राप्त होने के आसार रहेंगे। एक से अधिक माध्यमों से धन की प्राप्ति होगी।

कर्क राशि: इस दौरान धन का प्रवाह शानदार रहेगा। एक से ज्यादा स्त्रोतों से कमाई मुमकिन होगी। आपकी सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। छात्रों के लिए समय अनुकूल रहेगा। फाइनेंस के क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को अच्छा लाभ प्राप्त होने के आसार रहेंगे।

कुम्भ राशि: इस दौरान बिजनेस में आप अच्छा लाभ प्राप्त करने में सफल रहेंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी और आप धन संचित करने में कामयाब रहेंगे। निवेश के लिए समय अनुकूल है।
यह भी पढ़ें: Name Astrology: कम उम्र में ही सफलता पा लेते हैं इन नाम के लोग, मेहनत करने में कोई कसर नहीं छोड़ते