5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रविवार के दिन भूलकर भी न करें ये काम, वरना बनते काम भी ​बिगड़ जाएंगे

सप्ताह के प्रत्येक दिन को लेकर कई तरह की मान्यताओं के साथ-साथ नियम...

2 min read
Google source verification
Surya dev: The King of the planets

Sunday: The day of King of the planets

ज्योतिष शास्त्र में सप्ताह के प्रत्येक दिन को लेकर कई तरह की मान्यताओं के साथ-साथ नियम आदि भी दिए गए हैं। इसका कारण है धार्मिक शास्त्रों में सप्ताह के प्रत्येक दिन का किसी न किसी देवी-देवता से जुड़े होना। रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित माना जाता है।

ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि पूजा के अलावा किन बातों का ख्याल रखकर आप सूर्य देव की कृपा पा सकते हैं। धार्मिक, ज्योतिष व वास्तु शास्त्र में इस दिन तो लेकर खास हिदायतें दी गई हैं। जिन्हें अपनाने से जातक लाभ हो सकता है।

कहा जाता है रविवार का दिन प्रकृति ध्रुव है, आमतौर पर इसे सूर्य देव का दिन माना जाता है, परंतु कुछ मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान विष्णु की भी आराधना करनी लाभदायक होती है।

अगर बात करें हिंदू धर्म से जुड़ी मान्यताओं की तो कहा जाता है इसे समस्त वारों में से सर्वश्रेष्ठ माना गया है। जो व्यक्ति अपने जीवन में अच्छा स्वास्थ्य व साहस पाना चाहता उसे इस दिन व्रत आदि तो रखना ही चाहिए मगर साथ ही साथ आगे बताई जाने वाली बातों का भी खास ध्यान रखना चाहिए।

यहां जानें क्या है वो काम जिनका रविवार के दिन ध्यान रखना अधिक आवश्यक होता है-

क्या करें-
: ज्योतिष बताते हैं कि जातक को इस दिन मस्तक पर लाल चंदन या हरि चंदन लगाना चाहिए।
: यात्रा करने का प्लॉन बनाएं तो इस बात का ध्यान रखें कि इस दिन केवल पूर्व, उत्तर और अग्निकोण में यात्रा करनी शुभ होती है।

: इस दिन जातक अच्छे-अच्छे पकवान भी खा सकता है।

: अगर कोई व्यक्ति रविवार के दिन अपने परिवार के साथ गृहप्रवेश करना चाहे तो इसके लिए ये दिन बहुत अच्छा माना जाता है।
: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन सोना व तांबा खरीदने के साथ साथ इसे धारण भी किया जाना शुभदायक माना जाता है।
: इसके अलावा इस दिन जातक अग्नि या बिजली से जुड़ा कोई सामान घर लाना चाहें तो ला सकता है शुभ होता है।
: इस दिन जातक द्वारा चावल में दूध और गुड़ मिलाकर खाना बहुत अच्छा होता है।
: वहीं इस दिन गेंहू और गुड़ को लाल कपड़े में बांधकर दान करने से लाभ मिलता है।

: जो लोग अपनी कुंडली में सूर्य को उच्च करना चाहते हों उन्हें इस दिन बहते जल में गुड़ा और चावल प्रवाहित करने चाहिए।
: इस दिन किसी भी प्रकार का नया काम शुरु करने से पहले गुड़ या मिठाएं ज़रूर खानी चाहिए।
: घर में अधिक रूप से लड़ाई-झगड़े होते हों तो इस दिन लाल रंग के बंदर सा एक खिलौना लें, ध्यान दें इसके हाथ खुले हों, और इसे घर में ऐसी जगह रख दें जहां इसकी सूर्य की ओर पीठ हो। मान्यता है ऐसा करने से घर में सुख-शांति मिलने लगती है।

क्या न करें-
: रविवार के दिन नमक का सेवन करना अच्छा नहीं होता।कहा जाता है इससे जातक की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है। साथ ही साथ कार्यों में बाधाएं आने लगती हैं।
: इस दिन यानि रविवार के दिन किसी भी व्यक्ति को पश्चिम और वायव्य दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए।