5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Special Astro Tips: किसी को न दें ये चीजें उधार, वरना…

Special Astro tips: ध्यान रखें किचन से दी गई ये चीजें रोक देती हैं घर में बरकत, जानें इसका क्या है कारण

2 min read
Google source verification

image

Deepesh Tiwari

Nov 19, 2022

special_astro_tips.jpg

Special Astro Tips: आज के दौर में पैसा दुनिया में अपना एक विशेष महत्व रखता है। ऐसे में हर कोई चाहता है कि उस पर सदैव माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहे। जिसके चलते उसको व उसके परिवार को कभी भी आर्थिक तंगी (Special Astro tips) का सामना न करना पड़े। ज्योतिष के जानकार पंडित एके शुक्ला के अनुसार इन मामलों में ज्योतिष शास्त्र में कुछ बेहद महत्वपूर्ण बातें (Special Astro tips) बताई गईं हैं। जिनका पालन नहीं करने पर व्यक्ति दरिद्रता की ओर खिंचा चला जाता है या कहें तो उसे घर की तरक्की रूकने के साथ ही उसे लगातार नुक्सान होना शुरु हो जाता है।

पंडित शुक्ला के अनुसार ज्योतिष में रसोई घर में रखी कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है, जो जातक की तकदीर बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। ऐसे में इन चीजों को गलती से भी किसी को उधार देने से घर की समृद्धि (astro tips for money) अवरुद्ध हो जाती है। ऐसे में इन बातों को सभी को ज्ञान तो होना ही चाहिए साथ ही किसी को भी भूल कर भी ये गलती नहीं करनी चाहिए।

दरअसल कभी कभी हमारे या हमारे पड़ोसी के घर के किचन में भी कुछ चीजें खत्म हो जाती हैं। ऐसे में हम या हमारा पड़ोसी बाजार जाने के बजाय उन चीजों को आपस में उधार ले लेते हैं। ऐसे में कई सामान ऐसे भी हैं जिन्हें किसी को भी उधार देना ज्योतिष की दृष्टि से अत्यंत गलत माना गया है। कारण ये है कि किचन की चीजों को किसी को इस्तेमाल करने के लिए देने पर माना जाता है कि इससे घर की सुख-समृद्धि (astro tips for money) पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। चलिए जानते हैं वे चीजें जो आपकी सुख-समृद्धि को सीधे तौर पर प्रभावित करती हैं...

1. हल्दी
हल्दी को हिंदू धर्म में शुभ और लाभकारी माना जाता है। ऐसे में हल्दी का इस्तेमाल शुभ कार्यों में किया जाता है। वहीं ज्योतिष में हल्दी का संबंध गुरु ग्रह से माना जाता है। इसलिए हल्दी कभी किसी को उधार नहीं देनी चाहिए। मान्यता के अनुसार ऐसा करने से आपको कॅरियर, वैवाहिक और आर्थिक (astro tips for money) समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

2. दूध
ज्योतिष में दूध का संबंध चंद्र ग्रह से माना गया है। इसी के चलते दूध या दूध से बनी चीजें उधार देने से मना किया जाता है, क्योंकि इन्हें उधार देना शुभ नहीं माना जाता है। इसमें भी विशेषतौर से सूर्यास्त के बाद किसी को दूध का उधार नहीं देना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से घर की सुख सम्पत्ति (astro tips for money) के साथ ही बरकत चली जाती है।

3. नमक
माना जाता है कि कभी गलती से भी किसी को नमक उधार नहीं लेना चाहिए। ऐसे में यदि किसी के घर में नमक खत्म हो जाता है, तो उसे नमक को उधार में लेने के बजाय बाजार से खरीदना चाहिए। इसका कारण ये है कि ज्योतिष के अनुसार किचन में नमक कभी भी खत्म नहीं होना चाहिए और न ही इसे किसी को देना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से परिवार को आर्थिक (astro tips for money) परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।