6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ज्योतिष: बृहस्पति ग्रह की दुर्बलता बन सकती है आर्थिक तंगी का करण, इन उपायों द्वारा करें कुंडली में गुरु ग्रह को मजबूत

Guruwar Ke Upay: बृहस्पतिवार या गुरुवार का दिन बृहस्पति देव को समर्पित है। साथ ही इस दिन भगवान विष्णु की पूजा का भी विधान है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की कुंडली में गुरु ग्रह कमजोर होता है उन्हें धन, शिक्षा, वैवाहिक जीवन से जुड़ी समस्याएं झेलनी पड़ सकती हैं...

2 min read
Google source verification
thursday astrology tips, guruwar ke jyotish upay, guru grah ko majboot karne ke upay, बृहस्पतिवार के उपाय, brihaspati graha remedies in hindi, thursday remedies for money, thursday remedies for marriage, brihaspatiwar ke upay, बृहस्पति देव के उपाय,

ज्योतिष: बृहस्पति ग्रह की दुर्बलता बन सकती है आर्थिक तंगी का करण, इन उपायों द्वारा करें कुंडली में गुरु ग्रह को मजबूत

Thursday Remedies: हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बृहस्पतिवार अथवा गुरुवार का दिन देव गुरु बृहस्पति और भगवान विष्णु को समर्पित है। ज्योतिष शास्त्र में कुंडली में गुरु ग्रह को उच्च शिक्षा, धन, सुखी वैवाहिक जीवन आदि का कारक माना गया है। गुरुवार के दिन बृहस्पति देव की पूजा से इन सभी सुखों की प्राप्ति की संभावनाएं बढ़ती हैं। आइए जानते हैं गुरु ग्रह को मजबूत करने के उपाय...

1. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरुवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करने के बाद 'ॐ बृ बृहस्पते नमः' मंत्र का जाप करने से जीवन में सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होती है। इस दिन नहाने की पानी में थोड़ी सी हल्दी डालकर स्नान करना शुभ माना जाता है।

2. कुंडली में बृहस्पति ग्रह की मजबूती के लिए गुरुवार के दिन किसी गाय को आटे की लोई में गुड़, हल्दी और चने की दाल डालकर खिलाना चाहिए।

3. भगवान विष्णु को केले का फल प्रिय माना गया है। इसलिए बृहस्पतिवार के दिन केले के पेड़ का पूजन और केले का दान फलदायी होता है। इस उपाय द्वारा विवाह में आ रही अड़चनों को दूर करने में मदद मिलती है।

4. गुरु ग्रह की अनुकूलता के लिए गुरुवार के दिन किसी जरूरतमंद को पीली चीजें जैसे केला, पीले वस्त्र या चने की दाल का दान अपनी क्षमतानुसार करना चाहिए।

5. जिन लोगों को जीवन में आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है उन्हें गुरुवार के दिन स्नान करने के बाद केले के पेड़ की जड़ में एक गुड़ की डली और मुट्ठी भर चने की भीगी हुई दाल अर्पित करने से पैसों से जुड़ी समस्याएं दूर होने की मान्यता है।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

यह भी पढ़ें: सामुद्रिक शास्त्र: आपके चलने का तरीका भी बताता है आपके स्वभाव से जुड़ी कई खास बातें