
somvar vaishakh
1. यदि कोई जल्दी सफलता पाना चाहता है तो उसे वैशाख सोमवार (Somvar Vaishakh) के दिन से रोजाना पारद शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए।
2. वैशाख सोमवार से शुरू कर नियमित रूप से आंकड़े के फूलों की माला शिवलिंग पर चढ़ाने से भगवान शिव मनोकामना पूरी करते हैं।
3. वैशाख के सोमवार को जल में केसर मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करने से विवाह की बाधा दूर होती है और दांपत्य जीवन सुखमय बनता है।
4. वैशाख के किसी सोमवार को दूध में काले तिल मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाने से बीमारियों के कारण हो रहीं परेशानियां दूर होती हैं।
5. यदि कोई व्यक्ति वाहन सुख चाहता है और किसी कारण से उसमें बाधा आ जाती है तो ऐसे व्यक्ति को भगवान शिव को वैशाख सोमवार के दिन चमेली का फूल चढ़ाना चाहिए। इससे शीघ्र मनोकामना पूरी होगी।
6. निरोगी काया के लिए भगवान शिव को वैशाख सोमवार के दिन गुलाब के फूल अर्पित करना चाहिए।
सोम प्रदोष व्रत का मुहूर्त
सोम प्रदोष तिथि की शुरुआत 17 अप्रैल दोपहर 3.46 बजे हो रही है, यह तिथि 18 अप्रैल दोपहर 1.27 बजे संपन्न हो रही है। सोम प्रदोष व्रत का मुहूर्त 17 अप्रैल 5.45 बजे से 7.20 बजे तक है। इस दिन इंद्र और ब्रह्म योग भी बन रहा है। इंद्र योग अगले दिन 18 अप्रैल 6.10 पीएम पर संपन्न हो रहा है और ब्रह्म योग 17 अप्रैल को 9.07 पीएम तक है।
सोम प्रदोष व्रत वैशाख का महत्व
सोम प्रदोष व्रत सभी प्रदोष व्रत में श्रेष्ठ माना जाता है। सावन और वैशाख में इसका महत्व और बढ़ जाता है। इस दिन शिव का अभिषेक, रुद्राभिषेक, श्रृंगार महत्वपूर्ण होता है। इस दिन सच्चे मन से व्रत रखकर पूजा करने से महादेव मनोवांछित फल देते हैं। लड़के-लड़की की शादी की अड़चन दूर होती है। जिसे लक्ष्मी की प्राप्ति करनी हो या करियर में सफलता चाहिए उन्हें दुग्धाभिषेक कर फूलों की माला अर्पित करनी चाहिए। इससे भगवान भोलेनाथ शीघ्र प्रसन्न होते हैं और सारी मनोकामना पूरी करते हैं।
Updated on:
16 Apr 2023 09:49 pm
Published on:
16 Apr 2023 07:41 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म और अध्यात्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
