
मकर राशि में शुक्र गोचर
ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह का महत्वपूर्ण स्थान है। यह ग्रह सुख संपत्ति का प्रदाता माना जाता है। इसलिए इसके राशि परिवर्तन (Shukra Ka Rashi Parivartan) का जातकों पर बड़ा असर पड़ता है। आजकल वैसे भी पैसा जीवन की प्रमुख आवश्यकताओं में से है और उसके बिना दूसरी पारिवारिक जीवन से पद प्रतिष्ठा तक पर असर पड़ता है, जिसका एक संबंध शुक्र से भी है। ऐसे में जब शुक्र शाम 4 बजकर तीन मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करेंगे, जो इस राशि में 22 जनवरी तक रहेंगे। यह कुछ राशियों के लिए बहुत लाभदायक होगा, खासतौर से धन संपदा के मामले में.
मिथुन राशिः शुक्र के मकर राशि में गोचर का मिथुन राशि के जातकों पर अच्छा असर पड़ने वाला है। खासतौर से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। इस परिवर्तन से आपकी कड़की दूर हो जाएगी। लखनऊ के ज्योतिषाचार्य पं. उमाशंकर मिश्र का कहना है कि आर्थिक पक्ष मजबूत होने का जीवन के दूसरे पक्षों पर भी प्रभाव पड़ेगा। मान सम्मान बढ़ेगा, वैवाहिक जीवन भी सुखद रहेगा।
कर्क राशिः शुक्र गोचर कर्क राशि वालों के लिए शुभ समाचार लाने वाला है। पं. मिश्र के मुताबिक नौकरी की तलाश में जुटे लोगों को शुभ परिणाम मिल सकते हैं. इस बदलाव से धन लाभ होने की संभावना है याना आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। पारिवाकरिश्ते भी मजबूत बनेंगे।
सिंह राशिः मकर राशि में शुक्र गोचर सिंह राशि के जातकों के लिए भी रास आने वाला है। यह इनके लिए लेन देन का अच्छा समय है और इस अवधि में किया गया निवेश लाभकारी होगा। धन से जुड़े मामलों में इस अवधि में सफलता प्राप्त होने की संभावना बढ़ रही है।
वृश्चिक राशिः शुक्र गोचर का लाभ पाने वालों में वृश्चिक राशि के लोग भी हैं। खासतौर से शुक्र गोचर काल में स्थिति और बेहतर होगी। इस अवधि में इस राशि के व्यापारियों को काफी मुनाफा होने वाला है। धन प्राप्ति के नए अवसर इस राशि के व्यक्ति को मिलेंगे।
मीन राशिः शुक्र का राशि परिवर्तन मीन राशि वालों के लिए भी लाभदायी है। इस अवधि में इस राशि के जातक को मेहनत का लाभ मिलेगा, धन प्राप्ति से आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। इससे अगर कड़की में जी रहे हैं तो इस समस्या से सर्दी के बीच निजात पा लेंगे।
Updated on:
29 Dec 2022 10:48 am
Published on:
29 Dec 2022 10:46 am
बड़ी खबरें
View Allधर्म और अध्यात्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
