22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्यों लगाया जाता है माथे पर तिलक, जानें इससे जुड़े फायदे और नियम

हिंदू धर्म में पूजा के दौरान, किसी खास मौके पर या किसी शुभ काम के लिए बाहर जाते समय माथे पर तिलक लगाने की परंपरा रही है। आइए जानते हैं इसके पीछे का कारण और तिलक लगाने के नियम...

less than 1 minute read
Google source verification
chandan kyu lagaya jata hai, mathe par tilak lagane ke fayde, mathe par tilak lagane ka tarika, mathe par tilak lagane ka kya mahatva hai, why we apply tilak on forehead, jyotish shastra, benefits of applying chandan tilak on forehead,

क्यों लगाया जाता है माथे पर तिलक, जानें इससे जुड़े फायदे और नियम

हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार आमतौर पर कुमकुम, हल्दी, चंदन, भस्म आदि का तिलक या टीका लगाने की परंपरा चली आ रही है। पूजा-पाठ के दौरान, त्योहारों पर या किसी खास काम के लिए बाहर जाने से पहले तिलक लगाने का विधान है। वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें दिखावे के लिए तिलक लगाना पसंद नहीं होता तो वे अपने माथे पर जल से भी तिलक लगा सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शास्त्रों में तिलक लगाने को इतना महत्वपूर्ण क्यों माना गया है। आइए जानते हैं इसके फायदों के बारे में...

तिलक लगाने के लाभ
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रोजाना अपने माथे पर तिलक लगाने से कुंडली में ग्रहों को शांति मिलती है, व्यक्ति के स्वभाव में मधुरता आती है तथा उसके सौभाग्य में वृद्धि होती है। वहीं जिस घर के लोग नियमित चंदन का तिलक या टीका लगाते हैं उनके घर में धन-धान्य बना रहता है।

इसके अलावा इसका वैज्ञानिक मत भी है। माना जाता है कि तिलक लगाने से यह आपके आत्मविश्वास में वृद्धि करता है। वहीं नियमित रूप से माथे पर तिलक लगाने से यह आपके मस्तिष्क को शीतलता प्रदान करता है और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता है। वहीं माथे के बीच-बीच तिलक लगाने से यह आपकी मन की एकाग्रता बढ़ाने में भी सहायक माना जाता है।

तिलक लगाने के नियम
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अनामिका उंगली और अंगूठे से तिलक लगाना शुभ होता है। मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति को अपने कार्यों में सफलता और उसके मान-सम्मान में वृद्धि प्राप्त होती है।

यह भी पढ़ें: ज्योतिष: बिगड़े काम बना सकता है ये जामुनिया रत्न, जानिए किन राशि वालों के लिए हो सकता है भाग्यशाली