21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्राद्ध अमावस्या पर कैसी है ग्रहों की स्थिति, किसको मिलेगा भाग्य का साथ देखें आज का पंचांग

श्राद्ध अमावस्या पर कैसी है ग्रहों की स्थिति, किसको मिलेगा भाग्य का साथ देखें आज का पंचांग

2 min read
Google source verification
rashifal

aaj ki graho ki sthiti aaj ka panchang tithi bataye

ज़़बलपुर। शुभ विक्रम संवत् : 2075, संवत्सर का नाम : विरोधकृत्, शाके संवत् : 1940, हिजरी संवत् : 1440, मु.मास: मुहर्रम-27, यन : दक्षिणायणन, ऋतु : शरद, मास : आश्विन, पक्ष : कृष्ण, तिथि - प्रात: 10.47 तक रिक्ता तिथि चतुर्दशी उपरंात पितर तिथि अमावस्या रहेगी। रिक्ता तिथि सभी प्रकार के मागलिक कार्य हेतु उपयुक्त नही मानी जाती है परंतु अग्रिशमक, असद,कूटनीति, क्रय विक्रय शस्त्र कला हेतु जैसे कार्य इस तिथि मे संपन्न किये जा सकते है। पितर तिथि तंत्र मंत्र साधना एवं पितर तर्पण हेतु शुभ मानी जाती है। योग- ृशाम 6.53 तक व्रम्ह उपरंात ऐेंद्र योग रहेगा दोनो ही योग दैनिक कार्य हेतु शुभ तथा संपन्न् ा माने जाते है।विशिष्ट योग- रिक्ता तिथि एवं पितर तिथि होने के कारण आज किसी भी मागलिक कार्य का विशेष याोग नही है।

करण- सूर्यादय काल से शकुन उपरंात चतुष्पाद तदनंतर नाग करण का प्रवेश होगा। नक्षत्र- धु्रवसंज्ञक अधोमुख नक्षत्र उत्तराफाल्गुनी दोपहर 1.54 तक उपरंात लघुसंज्ञक हस्त नक्षत्र रहेगा। उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र मे यात्रा,विद्या, प्रतिष्ठा, यज्ञोपवीत, नामकरण, व्यापारशुभारंभ जैसे कार्य अत्यंत शुभ माने जाते है, समय शुध्दि तथा लग्र सारिणी का विचार कर कार्य आरंभ करना अत्यंत शुभ रहेगा। शुभ मुहूर्त - आज रिक्ता तिथि होने के कारण मागलिक कार्य हेतु शुभ मुहूर्त नही है। आज मंत्र तंत्र साधना, कर्जनिपटारा, क्रयविक्रय, तथा राजनीतिक वार्ता हेतु दिन शुभ है। श्रेष्ठ चौघडि़ए - आज सूर्यादय प्रात: 9.00 से 10.30 वजे तक शुभ दोपहर 1.30 से 6.00 चर,लाभ,अमृत रात्रि 6.00 से 7.30 वजे तक चर की चौघडिय़ा शुभ सुखद तथा श्रेष्ठ है।

व्रतोत्सव- आज पितृ मोक्ष अमावस्या, श्राध्द अमावस्या, पितृविसर्जनअमावस्या, का व्रत व्रतोत्सव पर्व रहेगा। चन्द्रमा : दिवस रात्रि पर्यंत तक कन्या राशि मे संचरण करेगा। ग्रह राशि नक्षत्र परिवर्तन: सूर्य के कन्या राशि मे गुरू तुला राशि मे तथा शनि धनु राशि के साथ सभी ग्रह यथा राशि पर ििस्थत हेै ।सुर्य का हस्त नक्षत्र मे संचरण रहेगा । दिशाशूल: आज का दिशाशूल पूर्व दिशा मे रहता है इस दिशा की ब्यापारिक यात्रा को यथा संभव टालना हितकर है । चँद्रमा का वास दक्षिण दिशा मे है सन्मुख एवं दाहिना चँद्रमा शुभ माना जाता है ।

राहुकाल: प्रात: 7.30.00 से 9.00.00 वजे तक। (शुभ कार्य के लिए वर्जित) आज जन्म लेने वाले बच्चे - आज :आज जन्मे बालको का नामाक्षर टा,टू,पा,पी अक्षर से आरंभ कर सकते है। उत्तराफाल्गुनीनक्षत्र एवं रजदपाद चरण मे जन्मे जातक सामान्यत: मिलनसार, प्रशन्नचित, खर्चीले, हठी, अधिक मित्र वाले, उदारवादी, सााहित्यप्रेेमी,तथा परोपकारी स्वभाव के होते है।ंइस नक्षत्र मे जन्मे बालको की राशि सिंह तथा दोपहर 1.54 के उपरंात जन्मे जातको की राशि कन्या तथा राशि स्वामी बुध होगे।