30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अप्रैल 2022: देखें अप्रैल माह के सभी शुभ मुहूर्त

अप्रैल 2022: अप्रैल में मुंडन मुहूर्त- इस माह में मुंडन के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं है।

2 min read
Google source verification
all auspicious days, shubh vivah muhurat 2022, mundan muhurat 2022, शादी-ब्याह, मुंडन, शॉपिंग, नामकरण, जनेऊ संस्कार, अप्रैल में शुभ मुहूर्त, april shubh muhurat 2022,

अप्रैल 2022: देखें अप्रैल माह के सभी शुभ मुहूर्त

हिंदू धर्म में चैत्र मास खास महत्व रखता है। चैत्र मास का प्रारंभ होते ही सभी शुभ कार्यों की भी शुरूआत हो जाती है। अप्रैल माह में भी मांगलिक कार्यों के लिए कई शुभ मुहूर्त हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार शुभ मुहूर्त में कार्य करना ही फलदायी होता है। इस साल 2022 में भी कई मुहूर्त हैं जो मुंडन, नामकरण, विवाह, खरीदारी आदि कार्यों के लिए काफी शुभ हैं। तो आइए जानते है अप्रैल के पूरे महीने के किन दिनों पर विवाह, मुंडन आदि कार्य किए जा सकते हैं...

अप्रैल में विवाह मुहूर्त- शादी-ब्याह के लिए अप्रैल में नौ शुभ मुहूर्त हैं। जिसमें 15, 16, 19, 20, 21, 22, 23, 24 और 27 अप्रैल को वैवाहिक कार्य करना काफी शुभ है।

अप्रैल में मुंडन मुहूर्त- इस माह में मुंडन के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं है। मुंडन कार्यों के लिए आपको अगले माह तक की प्रतीक्षा करनी होगी।

अप्रैल में नामकरण मुहूर्त- अप्रैल के पूरे महीने में नामकरण के कुल 6 शुभ मुहूर्त माने गए हैं। जिनमें 1, 3, 6, 10, 11, 15 अप्रैल का दिन नामकरण के लिए शुभ है।

अप्रैल में खरीदारी का मुहूर्त- अप्रैल के इन छ: दिनों यानी 1, 2, 6, 7, 11 और 12 को मकान, प्लॉट, दुकान, वाहन आदि की खरीदारी करना शुभ रहेगा।

अप्रैल में जनेऊ मुहूर्त- जनेऊ धारण करने या उपनयन संस्कार के लिए अप्रैल में तीन शुभ मुहूर्त हैं। जिनमें 3, 6 और 11 अप्रैल को उपनयन संस्कार किया जा सकता है।

अप्रैल में गृह प्रवेश मुहूर्त- अप्रैल में गृह प्रवेश के लिए केवल एक ही शुभ मुहूर्त है जो की 26 अप्रैल को है।

यह भी पढ़ें: स्वप्न शास्त्र: जीवन में तरक्की के संकेत देते हैं ये अजीबोगरीब सपने