धर्म

ज्योतिष उपाय: शनि की साढ़ेसाती के प्रभाव को कम कर सकती है आपके घर में मौजूद ये सफेद चीज

ज्योतिष उपाय: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि ग्रह की साढ़ेसाती का नकारात्मक प्रभाव जिस व्यक्ति पर पड़ता है उसके सभी कार्यों में बाधाएं उत्पन्न होने लगती हैं। ऐसे में शनि की साढ़ेसाती के प्रभाव को कम करने के साथ ही धन, व्यापार से जुड़ी समस्याओं से मुक्ति दिलाकर आपके घर में मौजूद ये सफेद चीज आपकी किस्मत का ताला खोल सकती है।

2 min read
ज्योतिष उपाय: शनि की साढ़ेसाती के प्रभाव को कम कर सकती है आपके घर में मौजूद ये सफेद चीज

सभी के मुंह में मिठास घोलने वाली चीनी केवल एक खाद्य वस्तु नहीं है, बल्कि ज्योतिष शास्त्र में इसके उपायों का खास महत्व बताया गया है। ज्योतिष शास्त्र में माना गया है कि आपके रसोई घर में आसानी से मौजूद रहने वाली चीनी से जुड़े उपाय आपके जीवन की कई समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं चीनी से जुड़े कुछ खास ज्योतिष उपायों के बारे में...

1. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जो लोग शनि की साढ़ेसाती के नकारात्मक प्रभाव से ग्रसित हैं, उन्हें इस प्रभाव को कम करने के लिए एक सूखे नारियल को घिसकर और इसमें चीनी मिलाकर चीटियों को खिलाना चाहिए। माना जाता है कि इस उपाय को करने से कुण्डली में शनि ग्रह की स्थिति प्रबल होती है।

2. कुंडली में सूर्य ग्रह को आत्मविश्वास, तेज और सफलता का कारक माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चीनी के इस उपाय द्वारा सूर्य ग्रह की स्थिति को मजबूत करने में मदद होती है। इस उपाय को करने के लिए आप रोज सुबह सूर्य देव को चीनी युक्त जल चढ़ाएं।

3. जिन लोगों को व्यापार में लगातार घाटा हो रहा है उन्हें ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रोजाना तांबे के गिलास में चीनी-पानी का घोल बनाकर पीना लाभ प्रदान कर सकता है। साथ ही इससे आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार हो सकता है।

4. किसी भी जरूरी काम से बाहर जाने से एक रात पहले तांबे के एक बर्तन में चीनी-पानी का घोल बनाकर रख दें। और फिर अगले दिन काम पर जाने से पहले शक्कर के इस घोल को पी लें। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि इस उपाय को करने से आपके कार्य में आने वाले विघ्न दूर होने के साथ ही आपको सफलता मिलने की संभावनाओं में बढ़ोतरी होती है।

Updated on:
08 Apr 2022 04:36 pm
Published on:
08 Apr 2022 04:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर