11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

ज्योतिष: छिपकली का शरीर के इस अंग पर गिरना धन प्राप्ति और मान-सम्मान में वृद्धि का देता है संकेत

अचानक से कभी यदि छिपकली आपके ऊपर गिर जाए तो आप तुरंत उसे हाथ से झटक देते हैं, परंतु ज्योतिष शास्त्र में छिपकली का आपके शरीर पर गिरने से जुड़े कुछ शुभ और अशुभ दोनों संकेत जुड़े हुए हैं। तो आइए जानते हैं शरीर के किस अंग पर छिपकली गिरना शुभ...

2 min read
Google source verification
shubh ashubh sanket, chipkali ka sharir par girna kaisa hota hai, gardan par chipkali girna, chipkali ka sharir par girna shubh ashubh, chipkali ka kaan par girna, hath par chipkali girna, per par chipkali girna, chipkali ka girna right hand par, shagun apshagun, latest religious news,

ज्योतिष: छिपकली का शरीर के इस अंग पर गिरना धन प्राप्ति और मान-सम्मान में वृद्धि का देता है संकेत

गर्मी के मौसम में छिपकलियां दीवारों के साथ साथ नीचे जमीन पर इधर उधर घूमती हुई भी दिख जाती हैं। बहुत से लोगों को हर गलती से भी कहीं घर में छिपकली दिख जाए तो उनकी सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है। वहीं अचानक से कभी यदि छिपकली आपके ऊपर गिर जाए तो आप तुरंत उसे हाथ से झटक देते हैं, परंतु ज्योतिष शास्त्र में छिपकली का आपके शरीर पर गिरने से जुड़े कुछ शुभ और अशुभ दोनों संकेत जुड़े हुए हैं। तो आइए जानते हैं शरीर के किस अंग पर छिपकली गिरना शुभ और किस पर अशुभ माना जाता है...

शुभ संकेत
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार छिपकली का माथे पर गिरना शुभ संकेत माना जाता है। यह किसी संपत्ति के मिलने का इशारा हो सकता है।

ज्योतिष अनुसार यदि आपकी गर्दन पर छिपकली गिरती है तो इससे मान-सम्मान में बढ़ोतरी होती है। वहीं दाहिने हाथ पर छिपकली गिरना भी शुभ संकेत माना जाता है। हो सकता है कि जल्द ही आपको कहीं से धन लाभ हो।

माना जाता है कि यदि बाएं कान पर छिपकली गिरे तो व्यक्ति की आयु में वृद्धि होती है। वहीं दाएं तरफ के कान पर छिपकली गिरना आभूषण प्राप्ति का संकेत माना जाता है।

मान्यता है कि यदि एकदम से छिपकली आकर सीधी आपकी नाक पर गिरे तो यह आपकी किस्मत खोलने का इशारा होता है।

अशुभ संकेत
ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक किसी व्यक्ति की भौंह पर छिपकली का गिरना पैसों की हानि की तरफ इशारा करता है।

यदि किसी व्यक्ति के बाएं कंधे पर छिपकली आकर गिरे तो यह विरोधियों के सक्रिय होने का संकेत माना जाता है। इसके अलावा बाएं हाथ पर छिपकली गिरने से संपत्ति की हानि हो सकती है।

वहीं मान्यता है कि यदि किसी के बाएं पैर के तलवे पर छिपकली गिरे तो इसका मतलब है कि आपको अपने व्यापार में हानि झेलनी पड़ सकती है।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

यह भी पढ़ें: ज्योतिष: सुबह-शाम बस इस एक काम से सदा बना रहता है मां लक्ष्मी का आशीर्वाद