30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चाणक्य नीति: पैसों की तंगी से बचना है तो जरूर ध्यान रखें धन से जुड़ी ये बातें

Chanakya Niti For Money: जीवन में धन का बहुत महत्व बताया गया है। कहा जाता है कि धन पास होने पर व्यक्ति अपनी कई जरूरतों को पूरा कर सकता है। लेकिन पैसों से जुड़ी ये गलतियां आपके जीवन में परेशानियों का कारण बन सकती हैं।

2 min read
Google source verification
Chankya Niti For Money, chanakya neeti in hindi, money, रुपया, पैसा, धन, चाणक्य नीति, आर्थिक स्थिति, dhan labh, chanakya quotes in hindi, chanakya niti for success in life in hindi, money investment, wealth, prosperity,

चाणक्य नीति: पैसों की तंगी से बचना है तो जरूर ध्यान रखें धन से जुड़ी ये बातें

महान बुद्धिमानी और अर्थशास्त्री आचार्य चाणक्य ने चाणक्य नीति शास्त्र में अपने जीवन के कई अनुभवों को गहराई से समझाया है। साथ ही उन्होंने जीवन के एक महत्वपूर्ण भाग धन से जुड़ी बातों को भी ध्यान रखने पर बल दिया है। ऐसे में आइए जानते हैं चाणक्य नीति के अनुसार पैसों की तंगी से बचने के लिए आपको कौन सी गलतियां करने से बचना चाहिए...

1. चाणक्य नीति के अनुसार ऐसे धन के पीछे कभी नहीं भागना चाहिए जो आपको शत्रुओं की खुशामत करने के बाद या नैतिक कार्यों को त्यागने के बाद मिलता है। क्योंकि ऐसा धन ज्यादा दिनों तक जेब में नहीं टिक पाता है और आपके लिए परेशानियां खड़ी कर सकता है।

2. शास्त्रों में दान पूर्ण करने का बहुत महत्व बताया गया है, लेकिन अति हर चीज की बुरी होती है। ऐसे में चाणक्य नीति कहती है कि दान भी अपने सामर्थ्य के अनुसार ही करना चाहिए। क्योंकि सीमा से अधिक दान आपके लिए आर्थिक तंगी का कारण बन सकता है।

3. जीवन में सुख-समृद्धि बनाए रखने और धन की कमी से बचने के लिए व्यक्ति को अपने लक्ष्य का निर्धारण जरूर करना चाहिए। क्योंकि जो व्यक्ति बिना योजना और बिना उद्देश्य के आगे बढ़ता है, उसे जीवन में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

4. चाणक्य नीति के अनुसार जीवन में धन के मिल जाने के बाद यदि उसकी बचत ना की जाए, तो बुरा समय आने में देर नहीं लगती। और तब पैसों की तंगी के कारण आपको दूसरों के सामने हाथ फैलाना पड़ सकता है। आवश्यकतानुसार धन खर्च करने के साथ ही भविष्य के लिए धन की बचत करना भी जरूरी है।

5. आचार्य चाणक्य के अनुसार व्यक्ति को कभी भी ऐसी जगह नहीं रहना चाहिए जहां कोई सम्मान, रोजगार, शिक्षा, व्यापारी और बुद्धिमानी लोग ना मिलें। क्योंकि ऐसी जगह पर धन प्राप्ति बहुत मुश्किल होती है।

यह भी पढ़ें: उत्तर या पश्चिम दिशा में सोना पड़ सकता है भारी, सोते समय भूल कर भी ना करें ये गलतियां

Story Loader