11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चाणक्य नीति: युवाओं की तरक्की में बाधा डालती हैं ये 5 आदतें

चाणक्य नीति: चाणक्य नीति कहती है कि संगत इंसान के जीवन में अहम भूमिका निभाती है। जहां अच्छे लोगों का साथ आपको तरक्की के मार्ग पर ले जा सकता है, वहीं गलत लोगों के बीच में बैठना आपके जीवन को कठिनाइयों से भर सकता है।

2 min read
Google source verification
chanakya neeti book, chanakya niti in hindi, bad habits for youth, चाणक्य नीति की बातें, acharya chanakya quotes in hindi, motivational quotes chanakya,

चाणक्य नीति: युवाओं की तरक्की में बाधा डालती हैं ये 5 आदतें

महान नीतिज्ञ आचार्य चाणक्य के अनुसार, युवावस्था में व्यक्ति में एक अलग ही जोश होता है। अगर इस अवस्था में युवा अपने लक्ष्य पर टिके रहकर आगे बढ़ते हैं तो यह उनके भावी जीवन के लिए भी अच्छा होता है। वहीं अगर युवावस्था में व्यक्ति गलत रास्ते पर चला जाए तो उसे जीवन भर पछताना पड़ता है। आज हम आपको आचार्य चाणक्य के नीतिशास्त्र के अनुसार ऐसी 5 आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं जो युवाओं की तरक्की में बाधा उत्पन्न करती हैं...

1. आलस्य करना
चाणक्य नीति के अनुसार आलस्य जैसी आदत केवल युवाओं की नहीं बल्कि हर व्यक्ति गलत है। हर कार्य के प्रति आलस दिखाने से आपका समय ही बर्बाद होता है। युवाओं को अपने जीवन से पूर्णतः आलस को त्याग देना चाहिए। उन्हें हर काम सक्रिय रहते हुए अनुशासन से कलरण चाहिए, ताकि आलस्य जैसा शत्रु उनकी उन्नति में बाधा न बने।

2. असावधानी से काम करना
युवावस्था एक ऐसी अवस्था है जिसमें कई बार एक युवा जोश में होश खो बैठता है। जिससे वे अपने काम में लापरवाही कर जाते हैं। जिसका खामियाजा उन्हें बाद में उठाना पड़ता है। इसलिए आचार्य चाणक्य के अनुसार, कोई भी काम करने से पहले किसी अनुभवी इंसान से सलाह-मशवरा कर लेना बेहतर है। ताकि युवावस्था में आप कोई गलत काम न कर बैठें।

3. बुरी संगत का असर
चाणक्य नीति कहती है कि संगत इंसान के जीवन में अहम भूमिका निभाती है। जहां अच्छे लोगों का साथ आपको तरक्की के मार्ग पर ले जा सकता है, वहीं गलत लोगों के बीच में बैठना आपके जीवन को कठिनाइयों से भर सकता है। इसलिए हर व्यक्ति को अपनी संगत सोच-समझकर चुननी चाहिए।

4. नशे की लत
नशा चाहे किसी भी चीज का हो युवाओं के लिए किसी अभिशाप से कम नहीं है। यह युवाओं के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के बर्बाद कर सकता है। नशे की लत युवाओं को गलत काम करने को मजबूर कर देती है। और वे अपने साथ अपने संबंधियों को भी मुश्किल में डाल देते हैं।

5. काम की भावना
चाणक्य नीति के अनुसार युवाओं को काम भावना से कोसों दूर रहना चाहिए। क्योंकि युवावस्था में ये आदत युवाओं के जीवन पर बहुत नकारात्मक असर डालती है। जिससे उनके वर्तमान के साथ-साथ भविष्य भी खराब हो जाता है। इसलिए युवाओं को अच्छे विचारों को मन में रखते हुए जीवन में संतुलन बनाए रखना चाहिए।


यह भी पढ़ें: विदुर नीति: विदुर नीति के अनुसार इन चार गुणों वाले व्यक्ति को मिलती है हर जगह सफलता