
Rishi Panchami 2022: ऋषि पंचमी आज, सुख-सौभाग्य की कामना के लिए करें ये उपाय
Rishi Panchami Vrat 2022: हिन्दू पंचांग के अनुसार हर साल भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को ऋषि पंचमी का व्रत रखा जाता है। इस साल आज 1 सितंबर 2022 को ऋषि पंचमी मनाई जाएगी। शास्त्रों के अनुसार यह व्रत महिलाओं के लिए खास बताया गया है। वे इस दिन व्रत और सप्तऋषियों का पूजन करती हैं। मान्यता है कि इस व्रत को करने से जीवन में सुख-समृद्धि और सौभाग्य बढ़ता है। साथ ही यदि किसी रजस्वला स्त्री से माहवारी के दौरान कोई भूल हो जाए तो इस व्रत को करने से उसका दोष भी समाप्त हो जाता है। वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऋषि पंचमी के दिन इन उपायों को करने से सप्तऋषियों का खास आशीर्वाद मिलता है...
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऋषि पंचमी के दिन व्रत करने वाली महिलाओं को सप्तऋषि पूजन के बाद किसी ब्राह्मण को घी, चीनी, केले के साथ अपनी सामर्थ्य अनुसार दक्षिणा रखकर देने से जीवन में शुभता आती है।
यदि आपके कार्यों में लगातार कोई न कोई अड़चन आ रही है तो ऋषि पंचमी के दिन छाता का दान करना शुभ माना गया है। मान्यता है कि ऐसा करने से कार्य में आने वाली बाधाएं दूर होकर आपको लाभ होता है।
ऋषि पंचमी के दिन सात ऋषियों का नाम लेकर उन्हें अर्घ्य दें और घी से बनी मिठाई का भोग लगाकर मन ही मन अपनी इच्छा पूर्ति की उनसे प्रार्थना करना चाहिए। मान्यता है कि इस उपाय को करने से व्यापारिक बाधाओं से मुक्ति मिलती है और व्यक्ति की पद-प्रतिष्ठा बनी रहती है।
यह भी पढ़ें: Rishi Panchami 2022 Vrat Katha: ऋषि पंचमी में पूजन के बाद जरूर पढ़ें ये व्रत कथा
Updated on:
01 Sept 2022 10:53 am
Published on:
01 Sept 2022 10:52 am
बड़ी खबरें
View Allधर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
