24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छोटी सी सुपारी का यह उपाय आपकी हर मनोकामना कर देगा पूरी, जानें कैसे

कुछ उपाय आपकी मनोकामनाएं कर सकते हैं पूरी....

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Tanvi Sharma

Aug 31, 2019

ganesh chaturthi 2019

गणेश चुतुर्थी का हिंदू धर्म में बहुत अधिक महत्व माना जाता है। कहा जाता है की इस दौरान गणेश जी की पूजा-अर्चना करने व उपाय करने से गणेश जी जल्द ही प्रसन्न हो जाते हैं। वे मनवांछित फल प्रदान कर जातक का जीवन सरल कर देते हैं। बुद्धि के देवता गणपति जी बहुत ही दयालु भी हैं, वे अपने भक्तों की पूजा स्वीकार कर उन्हें आशीर्वाद देते हैं। इस बार गणेश चतुर्थी 2 सितंबर 2019 को मनाई जाएगी। इस दौरान कुछ विशेष और कारगार उपाय कर आप गणपति को प्रसन्न कर सकते हैं।

शास्त्रों के अनुसार सुपारी को गणेश जी का प्रतीक रुप माना जाता है। जब कभी पूजा में गणेश दी की प्रतिमा नहीं होती तो उनकी जगह सुपारी को रखा जाता है। लेकिन क्या आपको पता है सुपारी के कुछ उपाय आपकी मनोकामनाएं पूरी कर सकते हैं और ये छोटी-सी सुपारी लोगों की जिंदगी में भारी बदलाव भी ला सकती है। आइए जानते हैं सुपारी के उपाय...

पढ़ें ये भी- गणेश चतुर्थी पर ग्रह-नक्षत्रों के अलावा बन रहे दो बेहद शुभ संयोग, श्रेष्ठ समय में होगी स्थापना

1. अगर गणेश चतुर्थी के पूजन के समय एक लाल कपड़े पर एक श्रीयंत्र रखा जाए और उसके बीच में एक सुपारी रखें तो इससे गणेश जी प्रसन्न होते हैं। धन प्राप्ति के लिए गणेश जी के साथ सुपारी का भी पूजन करें। उसके बाद इस कपड़े को लपेटकर अपनी तिजोरी में रख लें। घर में कभी धन की कमी नहीं आएगी।

2. घर की तरक्की में दिक्कतें आ रही हो या फिर कोई ना कोई परेशानी बनी रहती है तो चतुर्थी के दिन घर के पूर्व व उत्तर दिशा में सुपारी रखें और उस सुपारी को चांदि के किसी पात्र में रखें। इसके बाद इसे रोज़ धूप-दीप लगाएं। इस उपाय को करने से दरिद्रता दूर हो जाती है।

3. मनोवांछित फल की प्राप्ति के लिए चतुर्थी के दिन दाईं ओर सूंढ वाले गणपति का पूजन करें। साथ ही उन्हें 5 व 7 सुपारी अर्पित करें। इस उपाय को करने से गणेश जी प्रसन्न होकर सभी मनोकामनाओं को पूरा करते हैं।

4. एक सुपारी को गणेश जी के चरणों में रखकर गणेश जी एवं लक्ष्मी जी के किसी एक मंत्र का 108 बार जाप करें और रोजाना इसे धूप-दीप दिखाएं तो ऐसा करने से सोयी हुई किस्मत जाग जाएगी और बिगड़े हुए काम बनने लगेंगे।

5. परिवार के सदस्यों की तरक्की और सुख-शांति के लिए अपने पूजा के स्थान पर एक सुपारी और एक तांबे के लोटे में गंगाजल भरकर रख दें। साथ ही उसमें दक्षिणा भी रखें। ऐसा करने से घर में सकारात्मकता आती है।

6. बेशमुार दौलत पाने और हमेशा धन बनाए रखने के लिए गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को एक सुपारी, कुछ चावल के दाने और एक श्रीयंत्र भेंट करें। अब पूजन के बाद इन चीजों को अपनी तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है।

7. अगर आप कार्यक्षेत्र में सफलता पाना चाहते हैं तो गणेश जी के सामने दो इलायची और दो सुपारी रखें। अब जब कभी भी इंटरव्यू या किसी खास काम के लिए बाहर जा रहे हो तो भगवान को भेंट की गई ये इलायची और सुपारी अपनी जेब में रख लें। ऐसा करने से आपके काम बन जाएंगे।