3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ganesh Visarjan 2022: गणेश विसर्जन के दौरान इस मंत्र द्वारा करें बप्पा की विदाई, जीवन में सदा बनी रहेगी खुशहाली

9 सितंबर 2022 को अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश भगवान की मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा। गणेश चतुर्थी से लेकर दस दिनों तक बप्पा की सेवा-पूजा के बाद अनंत चतुर्दशी के दिन जोरों-शोरों से उनकीमूर्ति का विसर्जन किया जाता है। हालांकि विसर्जन के पहले गणेश जी की विधिवत पूजा की जाती है।

less than 1 minute read
Google source verification
ganpati visarjan 2022, ganesh visarjan shubh muhurat 2022, ganpati visarjan muhurat, ganpati visarjan 2022 date, ganesh visarjan mantra in hindi, गणेश विसर्जन 2022, गणेश विसर्जन का शुभ मुहूर्त, गणेश विसर्जन का मंत्र, गणपति विसर्जन का शुभ मुहूर्त,

Ganesh Visarjan 2022: गणेश विसर्जन के दौरान इस मंत्र द्वारा करें बप्पा की विदाई, जीवन में सदा बनी रहेगी खुशहाली

Ganesh Visarjan Mantra 2022: भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि यानी अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान गणेश की मूर्ति का नदी या तालाब के जल में विसर्जन किया जाता है। गणेश विसर्जन के दिन पहले भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा कर उन्हें भोग अर्पित करते हैं। इसके बाद गाजे-बाजे के साथ बप्पा कि मूर्ति को विसर्जन के लिए लेकर जाते हैं। वहीं ज्योतिष अनुसार मान्यता है कि गणेश विसर्जन के समय मंत्र जाप से भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है। तो आइए जानते हैं गणेश विसर्जन का शुभ मुहूर्त और मंत्र...

गणेश विसर्जन के दौरान इस मंत्र का जाप करें-
ॐ यान्तु देवगणा: सर्वे पूजामादाय मामकीम्।
इष्टकामसमृद्धयर्थं पुनर्अपि पुनरागमनाय च॥

गणेश विसर्जन 2022 शुभ मुहूर्त
पंचांग के मुताबिक भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि का प्रारंभ गुरुवार, 08 सितंबर 2022 को शाम 4:30 बजे से होगा और इसकी समाप्ति शुक्रवार, 09 सितंबर 2022 को शाम 01 बजकर 30 मिनट पर होगी। ऐसे में ज्योतिष अनुसार 9 सितंबर को गणेश विसर्जन के लिए तीन शुभ मुहूर्त हैं-

गणेश विसर्जन के लिए सुबह का मुहूर्त- 06:03 बजे से 10:44 बजे तक
गणेश विसर्जन के लिए दोपहर का मुहूर्त- 12:18 बजे से 01:52 बजे तक
गणेश विसर्जन के लिए शाम का मुहूर्त- 5.00 बजे से 06:31 बजे तक

यह भी पढ़ें: Anant Chaturdashi 2022: हर मनोकामना पूर्ण करने वाले अनंत चतुर्दशी व्रत की उद्यापन विधि यहां जानें