1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाजे-बाजे के साथ निकली भव्य कलश शोभा यात्रा, सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ…

मरुधरा नगर विकास समिति की उषा शर्मा एवं मंजू सिंघवी ने बताया कि सुबह 10 बजे हीरा नगर स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर से कथा स्थल श्री राम कृष्ण मंदिर तक महिलाएं केसरिया एवं पीले रंग की साड़ियां पहनाकर उत्साह एवं उमंग के साथ कलशयात्रा में सम्मिलित हुई।

less than 1 minute read
Google source verification
grand_kalash_shobha_yatra.png

मरुधरा नगर पार्क स्थित श्री राम कृष्ण मंदिर में मरुधरा नगर विकास समिति के तत्वावधान में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। समाज सेवी एमपी सिंह ने बताया कि मरुधरा नगर में श्री राम कृष्ण मंदिर में कथा वाचक प्राण वल्लभ प्रभु के मार्गदर्शन में सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 25 फरवरी से 2 मार्च तक सुबह 10 बजे से 5 बजे तक आयोजित किया जा रहा है।

मरुधरा नगर विकास समिति की उषा शर्मा एवं मंजू सिंघवी ने बताया कि सुबह 10 बजे हीरा नगर स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर से कथा स्थल श्री राम कृष्ण मंदिर तक महिलाएं केसरिया एवं पीले रंग की साड़ियां पहनाकर उत्साह एवं उमंग के साथ कलशयात्रा में सम्मिलित हुई। इस अवसर पर महिलाएं बैंड बाजे की मधुर धुनों के ऊपर मंगल गीत गाते हुए भक्ति भाव नृत्य करते हुए कथा स्थल पहुंची, जहां समाज सेवियों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। इसके बाद कथा वाचक कथा महात्म्य के बारे जानकारी दी गई।

कि श्रीमद् भागवत परम सत्य की अनुभूति एवं कालभय से मुक्त कराने वाला ग्रंथ है। उनका कहना था कि श्रीमद् भागवत प्राणी की सतकामनाओं को पूर्ण करते हुए मृत्यु को मंगलमय बनाने मे विशुद्ध प्रेम शास्त्र का काम करता है। यह ग्रंथ नर को नारायण से जोड़ने में एक सेतु की तरह काम करता है।