
चंचल और नखरीले स्वभाव के होते हैं J नाम वाले लोग, जानें इनकी ये 6 बड़ी खूबियां
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के जन्म के समय, तिथि, ग्रह, नक्षत्रों आदि की गणना के आधार पर उसकी कुंडली बनाई जाती है और उसी के आधार पर व्यक्ति का नाम निकाला जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जातक के नाम का उसके स्वभाव से बड़ा संबंध होता है। वहीं व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर भी उसके बारे में बहुत कुछ बता सकता है। तो आइए जानते हैं उन लोगों के बारे में जिनका नाम अंग्रेजी के अक्षर J से शुरू होता है...
माना जाता है कि जिन लोगों का नाम J अक्षर से शुरू होता है वे बड़े चंचल स्वभाव के होते हैं। वहीं ये लोग एक बार कुछ ठान लें तो करके ही दम लेते हैं। इस नाम के लोग अगर किसी का हाथ एक बार थाम लेते हैं, चाहे वह इनके दोस्त हों या जीवनसाथी, तो इस नाम के लोग हमेशा उनका साथ निभाते हैं।
J वाले लोगों का व्यक्तित्व काफी आकर्षक होता है जिससे इनके आसपास के लोग इनसे काफी जल्दी प्रभावित हो जाते हैं। इस नाम के व्यक्ति मन के बड़े कोमल होते हैं।
इन लोगों को अपनी लाइफ में खूब तरक्की, सम्मान और प्यार मिलता है। इन्हें अपना जीवन खुलकर जीना पसंद होता है।
वहीं इन लोगों के बारे में कहा जाता है कि ये लोग खूब नखरीले होते हैं इन्हें कोई भी चीज आसानी से पसंद नहीं आती है। लेकिन एक बार इन्हें कुछ भा जाए तो उसे पाने के लिए J नाम वाले लोग पूरा दम लगा देते हैं।
ये भी पढ़ें: रत्न शास्त्र: जीवन में परेशानियां बढ़ा सकता है ऐसा पुखराज रत्न
Updated on:
16 Aug 2022 10:31 am
Published on:
16 Aug 2022 10:30 am
बड़ी खबरें
View Allधर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
