
Guru Gochar 2022: व्यापार और यात्रा की दृष्टि से गुरु गोचर की ये अवधि कन्या राशि वालों के लिए है बहुत लाभदायक
बृहस्पति गोचर 2022: कन्या
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरु गोचर की अवधि उन कन्या राशि वाले लोगों के लिए अच्छी होने की संभावना है जो कानून से जुड़े व्यापार में सम्मिलित हैं। मुख्य तौर पर साझेदारी से व्यापार करने वाले लोगों के लिए। इस दौरान आपको कुछ अच्छे ग्राहक मिलने के साथ ही व्यापार में आपका प्रभाव बढ़ने की संभावना है।
वहीं इस दौरान हो सकता है कि आपका अपने जीवन साथी के साथ किसी मुद्दे को लेकर मनमुटाव हो जाए। इससे आप और आपके पार्टनर के बीच दूरी पैदा होने से आपके पारिवारिक जीवन में थोड़ी हलचल पैदा हो सकती है। जिस कारण आपके व्यक्तिगत जीवन पर इसका गलत प्रभाव पड़ेगा।
हालांकि अप्रैल माह के बाद बृहस्पति यानी गुरु ग्रह अपने सातवें भाव में गोचर करेगा जिस कारण यह गोचर अवधि आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकती है। हो सकता है कि कन्या राशि के जातक इस दौरान अपने परिवार के साथ यात्रा करके कुछ आनंदमय पल बिता सकते हैं। इसके अलावा जो लोग अविवाहित हैं इस गोचर अवधि में उनकी शादी होने की संभावना है।
साथ ही बृहस्पति गोचर के दौरान आपको मीठा खाने की तलब होने के कारण आप मोटापे से ग्रस्त हो सकते हैं। इसलिए अपने खान-पान और सेहत का विशेष ख्याल रखने की जरूरत है।
यही नहीं जिन विवाहित जोड़ों के बीच अभी तक अनबन चल रही थी, इस अवधि में उनके संबंध भी बेहतर होने के योग बन रहे हैं। और इस कोशिश में आपके परिवार की सदस्य खासतौर पर आपकी मां मददगार हो सकती हैं।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरु गोचर की इस अवधि में पारिवारिक व्यापार से जुड़े हुए लोगों के कार्य सफल होने के कारण आप बाजार में अच्छा धन और प्रतिष्ठा कमा सकते हैं। साथ ही इस दौरान आपकी कमाई के स्रोतों में भी वृद्धि होने की संभावना है।
उपाय: हर बृहस्पतिवार के दिन अपने माथे पर केसर का तिलक लगाएं।
Updated on:
08 Apr 2022 02:13 pm
Published on:
08 Apr 2022 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
