
Jyeshtha Sankashti Chaturthi 2022: संकष्टी चतुर्थी 18 मई को, भगवान गणेश को बेहद प्रिय इन 2 चीजों द्वारा शुभ मुहूर्त में पूजा करना होगा विशेष फलदायी
Ekdant Sankashti Chaturthi 2022 Shubh Muhurat, Puja Vidhi: हिंदू पंचांग के अनुसार, संकष्टी चतुर्थी का व्रत हर महीने में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को रखा जाता है। इसी प्रकार एकदंत संकष्टी चतुर्थी का व्रत ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है। इस वर्ष 2022 में एकदंत संकष्टी चतुर्थी 19 मई को गुरुवार के दिन पड़ रही है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान गणेश की पूजा-आराधना विधि-विधान से करने पर सुख-शांति, समृद्धि, ज्ञान और ऐश्वर्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है। साथ ही विघ्नहर्ता की कृपा से भक्तों के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। तो आइए जानते हैं एकदंत संकष्टी चतुर्थी के दिन किस शुभ मुहूर्त में पूजा करना होगा फलदायी और चंद्रोदय के समय के बारे में...
पंचाग के अनुसार, एकदंत संकष्टी चतुर्थी तिथि का प्रारंभ 18 मई, बुधवार को रात्रि 11 बजकर 36 मिनट से होगा और इस तिथि का समापन 19 मई, गुरुवार को रात्रि 08 बजकर 23 मिनट पर होगा। ऐसे में उदयातिथि गुरुवार को होने के कारण एकदंत संकष्टी चतुर्थी की पूजा और व्रत 19 मई को किया जाएगा।
पूजा का शुभ मुहूर्त- ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, एकदंत संकष्टी चतुर्थी के दिन भक्तजन सुबह से ही पूजा-पाठ कर सकते हैं। इस दिन 19 मई को सुबह से साध्य योग है, जो दोपहर 02 बजकर 58 मिनट तक रहेगा। तत्पश्चात शुभ योग प्रारंभ होगा। ये दोनों ही योग पूजा-पाठ के लिए विशेष फलदायी बताए गए हैं।
चंद्रोदय समय- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चतुर्थी तिथि को चंद्र देव के दर्शन और पूजा का खास विधान होता है। इसके बिना पूजा अधूरी मानी जाती है। ऐसे में एकदंत संकष्टी चतुर्थी की रात्रि को चंद्रमा का उदय 10 बजकर 56 मिनट पर होगा। इसलिए व्रत रखने वाले लोग चंद्र देव को जल अर्पित करने के बाद ही अपने व्रत का पारण करें।
गणपति को प्रिय मोदक और दुर्वा चढ़ाएं
माना जाता है कि विघ्नहर्ता से यदि आप किसी विशेष मनोकामना की पूर्ति की इच्छा रखते हैं तो इसके लिए एकदंत संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की पूजा के बाद उन्हें मोदक का भोग लगाएं। आप मोदक के अलावा लड्डू का भी भोग लगा सकते हैं और फिर गणेश चालीसा का पाठ करें। वहीं इस दिन पूजा के समय गणेश जी को दूर्वा की 21 गांठें इदं दुर्वादलं ऊं गं गणपतये नमः मंत्र के उच्चारण के साथ उनके सिर पर अर्पित करें। माना जाता है कि इससे भगवान श्री गणेश प्रसन्न होकर अपने भक्तों की हर इच्छा मनोकामना पूरी करते हैं।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)
यह भी पढ़ें: मान्यता- भोलेनाथ को प्रिय हैं ये मंत्र, आत्मिक शांति और सुख-समृद्धि के लिए सोमवार के दिन करें इन मंत्रों का जाप
Published on:
16 May 2022 10:08 am
बड़ी खबरें
View Allधर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
