13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शनिवार के दिन कर लें ये उपाय, गरीबी हो जाएगी हमेशा के लिये दूर, होगा लक्ष्मी आगमन

शनिवार के दिन कर लें ये उपाय, गरीबी हो जाएगी हमेशा के लिये दूर, होगा लक्ष्मी आगमन

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Tanvi Sharma

Jan 31, 2020

शनिवार के दिन कर लें ये उपाय, गरीबी हो जाएगी हमेशा के लिये दूर, होगा लक्ष्मी आगमन

,,

हर सामान्य व्यक्ति अपने मन में दरिद्रता और दुर्भाग्य को दूर रखने के प्रयास करता रहता है और वह कोशिश करता है कि कभी दुर्भाग्य उसके पास ना आए। दिन रात पैसा कमाने के बाद उसके मन में यही सवाल होता है कि पैसे से घर में बरकत कैसे बनी रहे। लेकिन सबको किस्मत का साथ नहीं मिलता, लेकिन अगर आपका भी दुर्भाग्य ने पीछा कर लिया है और आपके भी बने बनाये काम बिगड़ रहे हैं तो इन कुछ सरल उपायों से आप अपना दुर्भाग्य दूर कर सकते हैं। आइए जानते हैं कौन से हैं वो उपाय...

- ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, गूलर की जड़ को कपड़े में लपेट लें और उसके बाद उसे चांदी के कवच में डालकर गले में पहनें। इस उपाय से आपको आर्थिक संपन्नता आती है।

- अपनी तिजोरी में एक तांबे के सिक्के के साथ 9 लक्ष्मीकारक कौड़ियां रखें, इस उपाय को करने के बाद आपकी तिजोरी में हमेशा धन भरा रहेगा और धन की कभी कमी महसूस नहीं होगी।

- शनिवार के दिन अपने पलंग के नीचे एक कटोरी में तेल भरकर रखें और दूसरे दिन उस तेल में उड़द की दाल के गुलगुले बनाकर कुत्तों व गरीबों को खिलायें। इस उपाय को शनिवार के दिन नियमित करने से गरीबी दूर होती है साथ ही लक्ष्मी जी की कृपा भी बनती है।

- दरिद्रता दूर करने के लिये ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, नियमित रूप से केले के पेड़ में जल अर्पित करें और पेड़ के पास घी का दीपक जलायें। जल्द फर्क नजर आएगा।

- जब भी सुबह के समय रोटी बनती है तो सबसे पहले कुत्ते और गाय के लिये रोटी निकाल दें। इसके बाद रोटियां खायें, आपकी आर्थिक समस्याएं दूर होंगी।

- हर गुरुवार को तुलसी के पौधे में दूध अर्पित करें, इस उपाय को लगातार करने से आर्थिक संपन्नता आती है और धन वृद्धि होती है।

- किसी भी महीने के पहले बुधवार की रात को कच्ची हल्दी की गांठ बांधकर श्री कृष्ण को अर्पित करें, दूसरे दिन उसे पीले धागे में बांधकर अपनी दाईं बाजु में बांध लें। आपको लाभ मिलेगा।