30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सामुद्रिक शास्त्र: मौके का फायदा उठाना बखूबी जानते हैं चौड़े कान वाले लोग, जानिए कान की बनावट से व्यक्ति का स्वभाव

सामुद्रिक शास्त्र: सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन लोगों के कान लंबे होते हैं उनके बारे में कहा जाता है कि ये लोग स्वभाव से भावुक, परिश्रमी और व्यवहारिक होते हैं। इन लोगों को...

2 min read
Google source verification
सामुद्रिक शास्त्र, कान की बनावट, सामुद्रिक शास्त्र विद्या, कान की बनावट से व्यक्ति का स्वभाव, samudrik shastra in hindi, samudrik shastra ear shape, samudrik shastra astrology, ear shape and personality,

सामुद्रिक शास्त्र: मौके का फायदा उठाना बखूबी जानते हैं चौड़े कान वाले लोग, जानिए कान की बनावट से व्यक्ति का स्वभाव

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के अंगों की बनावट को देखकर उसके स्वभाव के बारे में पता लगाया जा सकता है। अगर आप सोचते हैं कि यह गुण केवल ज्योतिषियों में होता है तो आपको बता दें कि सामुद्रिक शास्त्र के बारे में जानकर आप स्वयं भी किसी दूसरे व्यक्ति के व्यक्तित्व को जान सकते हैं। तो अब आइए जानते हैं कि किसी व्यक्ति के कानों की बनावट को देखकर उस व्यक्ति के स्वभाव के बारे में क्या जानकारी मिलती है...

1. लंबे कान वाले लोग
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन लोगों के कान लंबे होते हैं उनके बारे में कहा जाता है कि ये लोग स्वभाव से भावुक, परिश्रमी और व्यवहारिक होते हैं। इन लोगों को अपने परिवार से बहुत प्रेम होता है। इसके अलावा इन लोगों के जीवन में सुख-समृद्धि की कोई कमी नहीं होती है। और लंबे कान वाले लोग अगर किसी बात को एक बार याद कर लें तो ये उसे कभी नहीं भूलते हैं, क्योंकि इनका दिमाग काफी तेज होता है।

2. मोटे कान वाले लोग
अगर किसी व्यक्ति के कान का आकार मोटा है तो ऐसे लोगों में साहस कूट-कूट कर भरा होता है। मोटे कान वाले लोग राजनीति के क्षेत्र में सफलता हासिल करते हैं। लेकिन सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार ऐसे लोग स्वार्थी होने के कारण इन पर आसानी से भरोसा नहीं किया जा सकता। इन लोगों का स्वभाव कैसा होता है कि इन्हें जीवन में तरक्की तो चाहिए लेकिन बिना किसी मेहनत के।

3. गोल आकार के कान वाले लोग
सामुद्रिक शास्त्र कहता है कि जिन लोगों के कान नीचे से गोल आकार के होते हैं उन लोगों को अपने जीवन में मान-सम्मान, पैसा और सभी प्रकार की सुख-सुविधाएं प्राप्त होती हैं। यानी कि ऐसे लोगों का जीवन बड़ी सरलता से गुजरता है।

4. चौड़े कान वाले लोग
जिन लोगों के कान की बनावट चौड़ी होती है वे लोग अवसर का फायदा उठाना बखूबी जानते हैं। साथ ही इन लोगों को जीवन में भरपूर सुख भी प्राप्त होते हैं और यह अपनी मेहनत से उन्नति हासिल करते हैं। यही नहीं ऐसे व्यक्तियों को दान-पुण्य और धार्मिक कार्यों में हिस्सा लेना भी खूब पसंद होता है। इसके साथ ही चौड़े कान वाले लोगों की आर्थिक स्थिति काफी अच्छी होती है।

यह भी पढ़ें: अंक ज्योतिष: जिद्दी और जुनूनी होते हैं इन तारीख में जन्मे लोग, आसानी से नहीं मानते हार