9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Hastrekha Shastra: हथेली में ये निशान दिलाता है व्यक्ति को हर जगह कामयाबी

Palmistry: हर व्यक्ति अपने जीवन और भविष्य से जुड़ी बातें जानने के लिए उत्सुक रहता है। वहीं हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसे खास निशान होते हैं जो बहुत ही कम लोगों के हाथ में पाए जाते हैं और उन चिन्हों को बड़ा भाग्यशाली माना गया है।

2 min read
Google source verification
lucky sign on palm, lucky symbols in palmistry, hatheli par cross ka nishan, hatheli par x ka nishan ka matlab, x mark on palm means, rare lucky signs on palm, successful person traits, hastrekha gyan,

Hastrekha Shastra: हथेली में ये निशान दिलाता है व्यक्ति को हर जगह कामयाबी

आपकी हथेली में कई ऐसी रेखाएं और निशान होते हैं जिनके आधार पर आपके जीवन के बारे में बहुत सी में पूर्ण बातें पता लगाई जा सकती हैं। हस्तरेखा ज्ञान में इन्हीं रेखाओं और चिन्हों के द्वारा व्यक्ति के स्वभाव, उसकी शिक्षा, करियर, वैवाहिक और आर्थिक जीवन के बारे में बताया जा सकता है। इसके अलावा कुछ खास रेखाएं और निशानों की मौजूदगी व्यक्ति के सौभाग्यशाली होने को इंगित करती है। हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसे खास और दुर्लभ चिन्ह होते हैं जो बहुत ही कम लोगों के हाथ में पाए जाते हैं। माना जाता है कि जिन लोगों के हाथ में यह निशान होते हैं ऐसे लोग अपने जीवन में खूब तरक्की हासिल करते हैं। तो आइए जानते हैं कि कौन सा है वो निशान...

हथेली में क्रॉस का चिन्ह
हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक यह एक ऐसा दुर्लभ निशान है जो बहुत ही कम लोगों के हाथ में पाया जाता है। जिन लोगों के हाथ में दो रेखाओं के बीच और स्पष्ट क्रॉस का निशान मौजूद होता है ऐसे लोग समाज में एक प्रभावशाली शख्सियत के रूप में प्रसिद्धि हासिल करते हैं।

ऐसे लोग तीव्र बुद्धि वाले होते हैं जिनकी याददाश्त कमाल की होती है। इन लोगों में चीजों को जानने और उन्हें सीखने की अच्छी क्षमता होती है।

हस्तरेखा शास्त्र के जानकारों के मुताबिक जिन लोगों की एक हाथ की हथेली पर क्रॉस का निशान पाया जाता है वे अपने करियर में मनचाहा मुकाम हासिल करते हैं। वहीं यदि किसी के दोनों हाथों की हथेलियों पर क्रॉस का निशान मौजूद हो तो ऐसे लोग समाज में अपनी अलग छवि बनाते हैं और मृत्यु बाद भी उन्हें याद किया जाता है।

क्रॉस का निशान धारण करने वाले लोग दूसरों के झूठ को आसानी से पकड़ लेते हैं। वहीं यदि कोई कि ने धोखा देता है तो यह भले ही उसे माफ कर दें लेकिन उस बात को कभी भूल नहीं पाते।

यह भी पढ़ें: स्वप्न शास्त्र: सपने में खुद को बारिश में भीगते देखना शुभ है या अशुभ?