31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सामुद्रिक शास्त्र: पुरुषों के दाएं तो महिलाओं के बाईं तरफ के किस हिस्से पर तिल होना माना जाता है बेहद शुभ

सामुद्रिक शास्त्र: जिन लोगों के दाएं गाल पर तिल होता है वे लोग पैसों के मामले में बहुत लकी होते हैं। वहीं दूसरी ओर, अगर किसी के बाईं ओर के गाल पर तिल है तो...

2 min read
Google source verification
सामुद्रिक शास्त्र, samudrik shastra book, mole on body parts meaning, नाक पर तिल, माथे पर तिल, होंठ पर तिल, गाल पर तिल, महिलाओं के तिल, पुरुषों के तिल, samudrik shastra in hindi, samudrik shastra female, samudrik shastra astrology,

सामुद्रिक शास्त्र: पुरुषों के दाएं तो महिलाओं के बाईं तरफ के किस हिस्से पर तिल होना माना जाता है बेहद शुभ

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के शरीर पर मौजूद तिलों का अपना महत्व होता है। साथ ही कहा जाता है कि शरीर पर तिलों की संख्या 12 से कम होना ही शुभ होता है। इन तिलों की स्थिति से आपके स्वभाव और आर्थिक स्थिति का पता लगाया जा सकता है। आइए जानते हैं पुरुषों के शरीर के दाईं तो महिलाओं के बाईं तरफ के किस हिस्से पर तिल होना शुभ संकेत देता है...

1. होंठ पर तिल
सामुद्रिक शास्त्र कहता है कि जिन लोगों के ऊपरी होंठ के दाईं तरफ तिल होता है, उन्हें वैवाहिक जीवन में काफी सुख मिलता है। वहीं अगर किसी व्यक्ति के ऊपरी होंठ के बाईं ओर तिल मौजूद है तो उसके अपने पार्टनर के साथ संबंध थोड़े नाजुक होते हैं। उन्हें अपने वैवाहिक जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

2. माथे पर तिल
माथे के मध्य में जिन लोगों के तिल पाया जाता है वे लोग बड़े भाग्यवान समझे जाते हैं। वहीं अगर आपके माथे के बाएं हिस्से पर तिल है तो आप खर्चीले स्वभाव के व्यक्ति माने जाते हैं। जबकि माथे पर दाईं तरफ का तिल मजबूत आर्थिक स्थिति की ओर इशारा करता है।

3. नाक पर तिल
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति के नाक के दाईं तरफ तिल है तो ऐसे लोग बहुत गुणी और धनवान माने जाते हैं। इन्हें अपने करियर की काफी चिंता होती है और ये जीवन में सफल होने के लिए कड़ी मेहनत भी करते हैं। जिससे ये लोग खुद की मेहनत से तरक्की और खूब धन कमाते हैं।

4. गाल पर तिल
जिन लोगों के दाएं गाल पर तिल होता है वे लोग पैसों के मामले में बहुत लकी होते हैं। वहीं दूसरी ओर, अगर किसी के बाईं ओर के गाल पर तिल है तो ऐसे लोगों का हाथ थोड़ा खुला होता है और इन्हें खर्चा करना काफी पसंद होता है।

यह भी पढ़ें: Astrology: मूंगा रत्न इन राशियों के लोगों के लिए किसी वरदान से नहीं होता कम, खूब देता है लाभ