
Ank Jyotish 29 September 2022: कल जिनका जन्मदिन है उनके लिए कैसा रहेगा गुरुवार का दिन, पढ़ें अपना अंक राशिफल
Numerology Prediction for 29 September 2022: अंक ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक किसी व्यक्ति की बर्थ डेट यानी जन्म तारीख का योग मूलांक कहलाता है। वहीं अंक ज्योतिष में किसी व्यक्ति के मूलांक के आधार पर उसके स्वभाव, करियर, आर्थिक स्थिति, कारोबार और पारिवारिक जीवन आदि से जुड़ी बातों के बारे में बताया जा सकता है। तो आइए जानते हैं सभी 1 से 9 मूलांक वालों के लिए गुरुवार का दिन कैसा रहेगा…
मूलांक 1 (जन्म तारीख 1, 10, 19 और 28)
किसी भी विवाद में पड़ने से बचें। किसी दोस्त से शुभ समाचार मिल सकता है। प्रेम जीवन में अनुकूल परिमाण न मिलने से परेशान हो सकते हैं। करियर में तरक्की मिलेगी। गुस्से पर नियंत्रण रखें।
मूलांक 2 (जन्म तारीख 2, 11, 20 और 29)
कुछ समय अकेले में बिताएं। जीवन में किसी नए व्यक्ति का आगमन हो सकता है। अपनी खुशी के लिए मनपसंद कमा करें। मनोबल बनाए रखें।
मूलांक 3 (जन्म तारीख 3, 12, 21 और 30)
हर काम में अच्छी परिणाम मिलेंगे। आमदनी बढ़ेगी। ईमानदारी से कार्य करें। किसी खास व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है। प्रेम जीवन में ठहराव की जरूरत है।
मूलांक 4 (जन्म तारीख 4, 13, 22 और 31)
जमीन जायदाद के कार्यों में लाभ मिलेगा। दफ्तर में अधिकारी प्रसन्न होंगे। कारोबारियों के लिए दिन शुभ है। किसी पुराने दोस्त से मुलाकात हो सकती है।
मूलांक 5 (जन्म तारीख 5, 14 और 23)
आज कोई शुभ समाचार मिल सकता है। व्यापारियों के लिए आज का दिन अच्छा है। मेहनत की प्रशंसा होगी। जो लोग बेरोजगार हैं उन्हें सफलता मिल सकती है।
मूलांक 6 (जन्म तारीख 6, 14 और 24)
आज अपने मन की बात कहने के लिए दिन अनुकूल है। परिवार के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं। धन के मामले में सावधानी बरतें। मन में सकारात्मक विचार लाएं।
मूलांक 7 (जन्म तारीख 7, 16 और 25)
इस मूलांक के लोगों को आज भाग्य का साथ मिलेगा। रूका हुआ धन वापस मिलेगा। रोगों से जल्द ही मुक्ति मिलेगी। नई योजना के क्रियान्वयन का भविष्य में लाभ होगा।
मूलांक 8 (जन्म तारीख 8, 17 और 26)
संपत्ति का सौदा कर सकते हैं। चिंताओं से मुक्ति मिलेगी। आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। यात्रा पर जाना पड़ सकता है। दफ्तर में अधिकारी खुश होंगे।
मूलांक 9 (जन्म तारीख 9, 18 और 27)
घर में खुशनुमा माहौल रहेगा। मान-सम्मान बढ़ेगा। रुके हुए काम पूरे होंगे। उधार चुकाने में समर्थ रहेंगे। धन लाभ के योग बन रहे हैं।
यह भी पढ़ें - Horoscope Today 29 September: कैसा रहेगा आपके लिए नवरात्रि का चौथा दिन, पढ़ें गुरुवार का राशिफल
Updated on:
28 Sept 2022 04:49 pm
Published on:
28 Sept 2022 04:47 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
