14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हस्तरेखा ज्योतिष: करोड़पति बनाती है हाथ में मौजूद ये रेखा, चेक करें अपना हाथ

Lucky Lines In Hand: जिनके हाथ में जीवन रेखा के साथ मंगल रेखा अंत तक बनी रहती है। ऐसे जातक धन के मामले में काफी भाग्यशाली होते हैं।

2 min read
Google source verification
palmistry tips, palmistry, lucky lines, hand reading, how to become crorpati, hastthrekha shastra,

हस्तरेखा ज्योतिष: करोड़पति बनाती है हाथ में मौजूद ये रेखा, चेक करें अपना हाथ

व्यक्ति के हाथ में कई तरह की रेखाएं होती हैं। जिनसें उसके भविष्य और जीवन के बारे में जाना जा सकता है। ऐसी ही रेखाएं होती हैं धन से जुड़ी हुई। हाथ में अलग से कोई धन रेखा नहीं होती बल्कि अन्य रेखाओं की विशेष स्थिति, हाथ में मौजूद पर्वतों और शुभ निशानों से ही आर्थिक स्थिति के बारे में पता लगाया जाता है। आइए जानते हैं हाथ में मौजूद उन शुभ रेखाओं के बारे में जो व्यक्ति को करोड़पति बनाती हैं।

-जिनके हाथ में जीवन रेखा के साथ मंगल रेखा अंत तक बनी रहती है। ऐसे जातक धन के मामले में काफी भाग्यशाली होते हैं। ये अगर ठान लें तो लाइफ में कुछ भी हासिल कर सकते हैं। इन्हें पैतृक संपत्ति से भी खूब लाभ प्राप्त होने के आसार रहते हैं।

-जिनके हाथ में एक से अधिक भाग्य रेखा होती हैं वो लोग भी बहुत भाग्यशाली माने जाते हैं। ऐसा कम ही लोगों के हाथ में देखने को मिलता है। जिनके हाथ में भाग्य रेखा कलाई के ऊपरी भाग से शुरू होकर सीधे शनि पर्वत पर पहुंच जाए तो ऐसे लोगों भी धनवान बनते हैं।

-जिन लोगों के हाथ मुलायम, भाग्य रेखा स्पष्ट, हाथ की बीच वाली उंगली और अनामिका यानी रिंग फिंगर वाली उंगली बराबार हों, गुरु पर्वत पर त्रिकोण का निशान हो ऐसे लोग काफी धनवान बनते हैं। ऐसे जातकों को अचानक से बहुत धन प्राप्त होने के आसार रहते हैं।

-जिन लोगों की जीवन रेखा स्पष्ट हो, बुध रेखा भी स्पष्ट हो, हथेली नरम हो, बुध की उंगली सूर्य की उंगली के पोर से लंबी हो साथ ही मस्तिष्क रेखा भी स्पष्ट हो ऐसा व्यक्ति अकूत संपत्ति का मालिक बनता है। ऐसे लोगों के पास धन की कभी कमी नहीं होती।

-जिनके हाथ में सभी ग्रहों के पर्वत उठे हुए होते हैं ऐसे लोगों को करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक सकता। ऐसे लोग जिस काम में हाथ डालते हैं उसमें सफलता पाते हैं।
यह भी पढ़ें: Vastu: घर के मुख्य द्वार पर ये एक चीज लटकाने से धन-धान्य की नहीं होती कमी