
Radha Ashtami 2022: कब है 2022 में राधा अष्टमी, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और इस दिन का महत्व
Radha Ashtami Vrat 2022: हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधा अष्टमी मनाई जाती है। इस साल 4 सितंबर 2022 को रविवार के दिन राधा अष्टमी पड़ रही है। इस दिन राधा रानी सहित भगवान कृष्ण की भी पूजा की जाती है। आइए जानते हैं राधा अष्टमी व्रत का शुभ मुहूर्त और इस दिन का महत्व...
राधा अष्टमी व्रत 2022 मुहूर्त
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि का प्रारंभ 3 सितंबर 2022, शनिवार को दोपहर 12:25 बजे होगा तथा अष्टमी तिथि की समाप्ति अगले दिन 4 सितंबर 2022, रविवार को सुबह 10:40 बजे होगी। वहीं राधा अष्टमी का पर्व 4 सितंबर को मनाया जाएगा।
राधा अष्टमी व्रत का महत्व
शास्त्रों में राधा रानी के बिना भगवान कृष्ण की पूजा को अधूरा माना गया है। पंचांग के अनुसार भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव यानी जन्माष्टमी के पंद्रह दिन बाद राधा अष्टमी व्रत पड़ता है। मान्यता है कि जो भक्त राधा अष्टमी का व्रत और पूजन करता है उसके घर में सदा धन-धान्य का आशीर्वाद बना रहता है। साथ ही राधा अष्टमी के दिन राधा रानी की विधिवत पूजा करने से भगवान कृष्ण प्रसन्न होते हैं और सौभाग्य तथा सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
यह भी पढ़ें: रत्न शास्त्र: जीवन में परेशानियां बढ़ा सकता है ऐसा पुखराज रत्न
Updated on:
15 Aug 2022 02:34 pm
Published on:
15 Aug 2022 02:33 pm

बड़ी खबरें
View Allधर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
