12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूर्य की तरह चमकने वाली है इन 4 राशि वालों की किस्मत, धन वर्षा के प्रबल आसार

Surya Rashi Parivartan: सूर्य के कुंभ राशि में गोचर के दौरान आप अपनी बुद्धि का उपयोग सही दिशा में करने में सक्षम रहेंगे। इस दौरान आपका हर काम में प्रदर्शन शानदार रहेगा। गोचर काल के दौरान आप ज्यादा सफलता और समृद्धि हासिल कर सकेंगे।

2 min read
Google source verification
surya_gochar_2022.jpg

सूर्य की तरह चमकने वाली है इन 4 राशि वालों की किस्मत, धन वर्षा के प्रबल आसार

Surya Rashi Parivartan February 2022: सूर्य का शनि (Shani) की राशि कुंभ में गोचर काफी खास होने वाला है। सूर्य देव 13 फरवरी से लेकर 15 मार्च तक कुंभ राशि में गोचर रहेंगे इसके बाद मीन राशि में गोचर करने लगेंगे। ज्योतिष अनुसार ग्रहों के राजा सूर्य किसी भी राशि में एक महीने तक विराजमान रहते हैं। इस ग्रह के गोचर का सभी राशि वालों पर कुछ न कुछ प्रभाव देखने को मिलता है। यहां आप जानेंगे सूर्य का कुंभ राशि में गोचर किन राशि वालों की जिंदगी में सफलता और समृद्धि लेकर आएगा।

तुला राशि: इस गोचर के दौरान आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। शुभ परिणाम प्राप्त होंगे। करियर में इस दौरान अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। बौद्धिक क्षमता में वृद्धि होगी। करियर के सर्वश्रेष्ठ स्तर पर पहुंचने में आप कामयाब होंगे।

वृश्चिक राशि: सरकारी नौकरी करने वाले जातकों के लिए ये समय काफी अनुकूल दिखाई दे रहा है। कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। वेतन वृद्धि या पदोन्नति हो सकती है। बिजनेस वाले जातकों के लिए भी समय अनुकूल दिखाई दे रहा है।

धनु राशि: इस दौरान आपका भाग्य मजबूत रहेगा। करियर में तरक्की हासिल कर सकेंगे। कार्यस्थल में वरिष्ठ लोगों का खूब साथ मिलेगा। आप अपनी सभी योजनाओं को बहुत प्रभावी ढंग से और कुशलता से क्रियान्वित करेंगे। धन प्राप्ति के विशेष योग बनते दिखाई दे रहे हैं। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी।

कुंभ राशि: इस अवधि में आप अधिकतम लाभ कमाने में सफल रहेंगे। आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। समाज में आप एक अलग पहचान हासिल करने में कामयाब रहेंगे। करियर में तरक्की हासिल कर सकेंगे। आपके अंदर धन कमाने और उच्च पदों पर आसीन होने की तीव्र इच्छा जागृत होगी। आपको इस दौरान अपनी मेहनत और ईमानदारी के लिए पुरस्कृत किया जा सकता है।

मीन राशि: इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। आपको कर्ज से मुक्ति मिलेगी। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी। करियर में तरक्की हासिल करने में आप सफल रहेंगे।
यह भी पढ़ें: फ्लर्ट करने में सबसे आगे रहते हैं इन 4 नाम के लड़के, पल भर में लड़कियों का जीत लेते हैं दिल