भोपालPublished: May 09, 2021 04:46:31 pm
दीपेश तिवारी
सूर्यदेव 14 मई 2021 को करेंगे वृषभ राशि में गोचर....
आकाश में अपनी ही गति से चल रहे विभिन्न ग्रह एक निश्चित समय के अनुसार Rashi privartan सहित अन्य कई परिवर्तन भी करते रहते हैं। ऐसे में मई 2021 में शुक्रवार,14 मई के दिन कभी वक्री चाल नहीं चलने वाले ग्रहों के राजा सूर्य देव भी हर माह की भांति अपनी राशि में परिवर्तन करने जा रहे हैं। इस बार यह वृषभ राशि में गोचर करेंगे।