scriptSwapna Shastra: सपने में भगवान गणेश की मूर्ति देखने का क्या है मतलब, जानिए ये शुभ है या अशुभ | swapna shastra: sapne me ganesh ji ko dekhna sapne me ganesh ji ki murti dekhna | Patrika News
धर्म

Swapna Shastra: सपने में भगवान गणेश की मूर्ति देखने का क्या है मतलब, जानिए ये शुभ है या अशुभ

स्वप्न शास्त्र के अनुसार हमें सपनों में दिखाई देने वाले लोग, जगहें और अन्य चीजों का कोई न कोई अर्थ होता है। वहीं सपने में खुद को भगवान की पूजा करते देखना, मंदिर जाना या मूर्ति के दर्शन के भी कई संकेत बताए गए हैं। तो आइए जनते हैं सपने में सपने में गणेश जी की मूर्ति देखने का क्या मतलब होता है…

Sep 05, 2022 / 05:36 pm

Tanya Paliwal

dream interpretation, swapna shastra, dream of lord ganesha idol, sapne me bhagwan ganesh ko dekhna, sapne me ganesh ji ki murti dekhna, sapne me ganesh ji ke darshan karna, सपने मे गणेश जी को देखना,

Swapna Shastra: सपने में भगवान गणेश की मूर्ति देखने का क्या है मतलब, जानिए ये शुभ है या अशुभ

Sapne Me Ganesh Ji Ko Dekhna: स्वप्न शास्त्र के जानकारों के मुताबिक हर व्यक्ति सपने में जो भी देखता है उससे कोई न कोई संकेत जुड़ा होता है जिसका प्रभाव आपके जीवन पर भी पड़ता है। सपने में यूं तो हमें न जाने क्या-क्या दिखाई देता है जिस पर हमारा कोई जोर नहीं चलता। वहीं यदि सपने में आप भगवान के दर्शन करते हैं तो इसके पीछे भी कोई अर्थ छिपा हो सकता है। वहीं यदि कोई व्यक्ति सपने में गणेश जी मूर्ति देखता है तो इसके पीछे छिपे संकेतों का संबंध इस बात से माना गया है कि यह सपना आपको किस समय आया है और उसी के आधार पर इस सपने का फल निर्धारित होता है। तो आइए जानते हैं सपने में गणेश जी को देखना कैसा होता है…

सपने में गणेश जी को देखना कैसा होता है?

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में गणेश जी की मूर्ति के दर्शन होना बहुत शुभ माना गया है। मान्यता है कि ऐसा सपना दिखाई देने पर किसी को भी इसके बारे में न बताएं अन्यथा इसके शुभ फलों में कमी हो सकती है। गणेश जी की मूर्ति से जुड़ा सपना जीवन में तरक्की और किसी शुभ कार्य के होने का इशारा माना जाता है। वहीं मान्यता है कि यदि दोपहर के समय आपको ये सपना दिखाई देता है तो इसका कोई फल प्राप्त नहीं होता जबकि ब्रह्म मुहूर्त में यानी सुबह 4 बजे के आसपास सपने मे गणेश जी को देखना सबसे फलदायी माना गया है।

यह भी पढ़ें: Hanuman Chalisa: जीवन की हर मुश्किल का समाधान छिपा है हनुमान चालीसा पाठ में, जानिए नियमित पढ़ने से होने वाले फायदे

Home / Astrology and Spirituality / Religion News / Swapna Shastra: सपने में भगवान गणेश की मूर्ति देखने का क्या है मतलब, जानिए ये शुभ है या अशुभ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो