31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हथेली में ऐसा शुक्र पर्वत दिलाता है मैरिड लाइफ के सारे सुख, जीवनभर बना रहता है प्रेम और तालमेल

Venus Mount On Palm: हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हथेली पर मौजूद शुक्र पर्वत का संबंध जातक के वैवाहिक जीवन से माना गया है। हथेली में जहां अंगूठे का निचला हिस्सा शुरू होता है वहां शुक्र पर्वत मौजूद होता है।

2 min read
Google source verification
hast rekha me shukra parvat, venus mount in palmistry, shukra parvat ka utha hona, ubhra hua shukra parvat, happy married life palmistry, venus mount palmistry in hindi, happy marriage palmistry, हथेली में शुक्र पर्वत कहां पर होता है, शुक्र पर्वत का महत्व,

हथेली में ऐसा शुक्र पर्वत दिलाता है मैरिड लाइफ के सारे सुख, जीवनभर बना रहता है प्रेम और तालमेल

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जहां कुंडली के भावों, ग्रह-नक्षत्र आदि के आधार पर व्यक्ति के जीवन के बारे में जाना जा सकता है। वहीं हस्तरेखा शास्त्र एक ऐसी विधा है जिसमें स्त्री और पुरुष के हाथ की रेखाओं, बनने वाले पर्वतों और मौजूद चिन्हों के आधार पर उनके करियर, शिक्षा, धन, दांपत्य जीवन आदि के बारे में जानकारी प्राप्त होती है। वहीं एक सुखी वैवाहिक जीवन के लिए पति-पत्नी के बीच आपसी तालमेल और प्यार होना बहुत जरुरी होता है।

ऐसे में हथेली पर मौजूद शुक्र पर्वत का संबंध वैवाहिक जीवन से माना जाता है। व्यक्ति के हाथ में अंगूठे के ठीक नीचे जो उभरा हुआ भाग होता है उसे शुक्र पर्वत कहते हैं। तो आइए जानते हैं हथेली में कैसा शुक्र पर्वत जातक के सुखी वैवाहिक जीवन की जानकारी देता है...

शुक्र पर्वत का उन्नत होना
हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक यदि किसी व्यक्ति के हाथ में शुक्र पर्वत काफी उठा हुआ यानी उभरा हुआ हो और कोई अन्य रेखा इसके आड़े ना आए तो ऐसे लोग स्वयं आकर्षक व्यक्तित्व वाले होने के साथ ही ये अन्य चीजों में भी आसानी से खूबसूरती ढूंढ लेते हैं। इस कारण इनकी मैरिड लाइफ भी बहुत खुशहाल होती है। ऐसे शुक्र पर्वत वाले लोग अपने वैवाहिक जीवन में सारे सुखों को प्राप्त करते हैं। वहीं इनके जीवन में भौतिक सुख-सुविधाओं की भी कोई कमी नहीं रहती। ऐसे शुक्र पर्वत वाले लोगों के बारे में कहा जाता है कि ये लोग बड़े नरम दिल के होते हैं और इनका अपने क्रोध पर भी अच्छा नियंत्रण होता है। जिससे ये अपने साथी के साथ बेहतर तालमेल बिठाकर रखने की कोशिश करते हैं।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

यह भी पढ़ें: कुंडली का ये योग बनाता है एक महिला को उच्चाधिकारी की पत्नी, शादी के बाद मिलते हैं सभी एशोआराम