20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मानसिक शांति और सुखी वैवाहिक जीवन का कारक माना जाता है ओपल रत्न, शुक्र ग्रह की मजबूती के लिए इस तरह करें धारण

Opal Stone: ज्योतिष शास्त्र में हर ग्रह का अपना प्रभाव और संबंधित रत्न बताया गया है। वहीं शुक्र ग्रह का संबंध ओपल रत्न से माना गया है जो जीवन में समृद्धि, धन, प्रतिष्ठा और सुखी वैवाहिक जीवन का कारक माना जाता है।

2 min read
Google source verification
opal stone ring benefits, opal ratna dharan karne ki vidhi, who can wear opal gemstone, opal ratna ke fayde, opal ratna kis ungli me dharan karna chahiye, opal ratna kis din dharan karna chahie, gemstone for happy married life,

मानसिक शांति और सुखी वैवाहिक जीवन का कारक माना जाता है ओपल रत्न, शुक्र ग्रह की मजबूती के लिए इस तरह करें धारण

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के जीवन पर रत्नों का बहुत प्रभाव पड़ता है। सही विधि और राशि अनुसार रत्नों को धारण करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। इसी प्रकार ऊपर एक सफेद रंग का रत्न होता है जो शुक्र ग्रह से संबंधित माना गया है। वहीं ज्योतिष अनुसार जातक की कुंडली में शुक्र ग्रह वैवाहिक सुख धन, प्रतिष्ठा आदि का कारक माना जाता है। ऐसे में ओपल रत्न धारण करने से शुक्र ग्रह से संबंधित शुभ फलों में वृद्धि हो सकती है। तो आइए जानते हैं ओपल रत्न धारण करने की विधि और किस राशि के लिए है ये लाभदायक...

किस राशि के लोग धारण कर सकते हैं ओपल रत्न
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक वृषभ और तुला राशि वालों के लिए ओपल रत्न धारण करना सबसे अच्छा माना गया है। हालांकि मिथुन, कन्या, मकर और कुंभ के जातक भी इस रत्न को ज्योतिषीय सलाह से धारण कर सकते हैं।

ज्योतिष अनुसार मान्यता है कि ओपल रत्न पति-पत्नी के रिश्ते में मधुरता लाने के साथ ही मानसिक शांति में वृद्धि करता है। खास तौर पर थिएटर, सिनेमा और आईटी क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए ओपल रत्न शुभदायी माना गया है।

ओपल रत्न धारण करने की विधि
ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक ओपल रत्न को किसी भी महीने में शुक्ल पक्ष के शुक्रवार के दिन धारण कर सकते हैं। धारण करने से पहले ओपल रत्न की अंगूठी हो कच्चे दूध और गंगाजल के मिश्रण से शुद्ध कर लें। इसके बाद किसी सफेद कपड़े पर इस अंगूठी को रखकर शुक्र के मंत्र की एक माला का जाप करें। फिर अपने हाथ की अनामिका उंगली में ओपल रत्न की अंगूठी धारण कर लें।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

यह भी पढ़ें: घर में मौजूद ये 3 चीजें पैदा कर सकती हैं वास्तु दोष