10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AIIMS MBBS 2018 Result हुआ घोषित, aiimsexams.org पर करें चेक

AIIMS MBBS 2018 के परिणाम घोषित कर दिए है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट एम्म की आॅफिशियल वेबसाइट aiimsexams.org पर देख सकते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Jun 18, 2018

AIIMS MBBS 2018 Result

AIIMS MBBS 2018 Result हुआ घोषित, aiimsexams.org पर करें चेक

देश के प्रतिष्ठित मेडिकल इंस्टीट्यूट एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) से एमबीबीएस कोर्स कर डॉक्टर बनने का ख्वाब देख रहे 12वीं पास विद्यार्थियों का इतंजार आज खत्म हो गया है। AIIMS MBBS 2018 के परिणाम घोषित कर दिए है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट एम्म की आॅफिशियल वेबसाइट Aiimsexams.org पर देख सकते हैं। बता दें इस बार करीब 3 लाख विद्यार्थियों को इस परिणाम का इंतजार था।

AIIMS MBBS Entrance Exam 26 तथा 27 मई को पूरे देश में आयोजित किया गया था। AIIMS Entrance Exam देशभर में 171 शहरों में आयोजित किया गया था। इस एग्जाम के जरिए AIIMS के दिल्‍ली, पटना, भोपाल, जोधपुर, भुबनेश्‍वर, ऋषिकेश, रायपुर, गुंटूर (आंध्र प्रदेश) और नागपुर (महाराष्‍ट्र) सहित नौ इंस्टिट्यूट्स में छात्रों का एडमिशन किया जाता है। वर्तमान में इन सभी कॉलेजों में MBBS Course में कुल मिलाकर 800 से अधिक सीटें हैं। गत वर्ष इन सीटों पर एडमिशन के लिए General Category के लिए मिनिमम कट ऑफ 50 प्रतिशत, OBC के लिए 45 तथा SC / ST के लिए 40 फीसदी रहा था।

चयनित छात्रों को संबंधित एम्स में रिपोर्ट करना होगा। मेडिकल बोर्ड द्वारा उनका मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा। अगर मेडिकल बोर्ड किसी विद्यार्थी को कोर्स के लिए अनफिट पाता है तो उनका सेलेक्शन नहीं होगा। बोर्ड का फैसला अंतिम होगा और इस संबंध में कोई अपील स्वीकार नहीं की जाएगी।

अगर दो या उससे अधिक उम्मीदवारों के परीक्षा में समान अंक आते हैं तो ऐसी स्थिति में जिन उम्मीदवार के बायोलॉजी में अधिक अंक होंगे, उसे हायर रैंक दी जाएगी। और अगर बायोलॉजी में भी एकसमान अंक आते हैं तो उनके केमिस्ट्री के मार्क्स देखे जाएंगे।

ऐसे चेक करें AIIMS Result 2018
Step 1 - AIIMS की आधिकारिक वेबसाईट www.aiimsexams.org ओपन करें।
Step 2 - यहां पर AIIMS MBBS 2018 Result लिंक पर क्लिक करें।
Step 3 - इससे रिजल्ट का पेज ओपन होगा। इस पेज में अपना रोल नंबर तथा बाकी जानकारी भर कर सब्मिट के बटन पर क्लिक करें।
Step 4 - सब्मिट का बटन दबाने के बाद आपको रिजल्ट दिखाई देगा। इस रिजल्ट को आप चाहे तो डाउनलोड़ कर सकते हैं अथवा प्रिंट लेकर अपने उपयोग के लिए रख सकते हैं।