
Education News, Bihar School Examination Board, delhi university, Bseb 12th result 2018, bihar board intermediate results, bihar board intermediate, bihar board class 12 results, Bihar board,
Bihar School Examination Board (BSEB) 12th Result - बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) की 12वीं की परीक्षा के नतीजों का ऐलान आज कर दिया है। इन नतीजों को बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in से डाउनलोड़ अथवा प्रिंट कर पाएंगे।
इस मौके पर विभाग के प्रधान सचिव आर. के. महाजन और बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर भी उपस्थित थे। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2018 के नतीजों को समिति की वेबसाइट पर भी जारी किया गया है। SMS से अपना रिजल्ट चेक करने के लिए अपने मोबाइल नम्बर पर BSEB12S/A/CROLLNUMBER टाइप करें (यहां CROLLNUMBER की जगह अपना रोल नम्बर लिखें) और 56263 को SMS कर दें। तुरंत ही आपका रिजल्ट मोबाइल पर आपको मिल जाएगा।
उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष से हमने हमारे एजुकेशन सिस्टम में कई बदलाव कर इसे पहले से काफी इम्प्रुव कर दिया है। इससे बच्चों पर बोझ कम पड़ रहा है। साथ ही बोर्ड एग्जाम में 50 फीसदी ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाने से बच्चों के मार्क्स अच्छे आएंगे।
Bihar School Examination Board (BSEB) ने पिछले वर्ष किए थे कई सुधार
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2016 में बिहार बोर्ड का रिजल्ट 67.66 फीसदी रहा था जो कि वर्ष 2017 में केवल 35.25 फीसदी ही रह गया। इसमें भी केवल 8.34 फीसदी ही फर्स्ट डिवीजन पास हो पाए थे, जबकि 23.65 फीसदी बच्चे सेकंड डिवीजन पास हुए और 3.26 फीसदी थर्ड डिवीजन उत्तीर्ण हुए थे। इतने खराब रिजल्ट को देखते हुए तुरंत ही सरकार ने स्टेट एजुकेशन डिपार्टमेंट को शिक्षा प्रणाली में सुधार के लिए कहा।
इसके साथ ही इस बार मेरिट लिस्ट में टॉप 5 रहने वाले छात्रों को राज्य सरकार द्वारा देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मेघा छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इन छात्रों को नकद पुरस्कार तथा अन्य प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी।
गौरतलब है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा छह फरवरी से 16 फरवरी के बीच आयोजित इंटर परीक्षा में तीनों संकाय कला, विज्ञान, वाणिज्य के करीब 12 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसके लिए राज्यभर में 1,384 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
ऐसे चेक करें Bihar Board Class 12 Results 2018
Step 1 - सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in ओपन करें।
Step 2 - इसके बाद होमपेज पर दिए गए Bihar Intermediate Class 12 Results 2018 लिंक को क्लिक करें।
Step 3 - इस लिंक को क्लिक करने पर एक पेज ओपन होगा यहां पर आप अपना रोल नंबर तथा जन्मतिथि की डिटेल्स फीड करें और सब्मिट बटन क्लिक करें।
Step 4 - सब्मिट का बटन दबाने पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा। इस रिजल्ट को आप डाउनलोड़ अथवा प्रिंट कर सकते हैं।
Updated on:
06 Jun 2018 04:31 pm
Published on:
06 Jun 2018 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allरिजल्ट्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
