18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WBBSE Madhyamik 10th result : रिजल्ट हुआ जारी, संजीवनी देबनाथ ने किया टॉप

वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (डब्ल्यूबीबीएसई) ने वेस्ट बंगाल माध्यमिक (क्लास १०वीं) का रिजल्ट आज यानी कि बुधवार ६ जून को जारी कर दिया।

2 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Jun 06, 2018

WBBSE Madhyamik 10th result

WBBSE Madhyamik 10th result

वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (डब्ल्यूबीबीएसई) ने वेस्ट बंगाल माध्यमिक (क्लास १०वीं) WBBSE Madhyamik 10th result का रिजल्ट आज यानी कि बुधवार ६ जून को जारी कर दिया। इस बार ओवर ऑल पास परसेंटेज ८५.४९ प्रतिशत रही। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.org पर देख सकते हैं। इस बार संजीवनी देबनाथ ने माध्यमिक परीक्षा में टॉप किया है। वहीं ओवरऑल लड़कियों के मुकाबले लडक़ों का रिजल्ट ज्यादा अच्छा रहा।

ईस्ट मिडनापोर ९६.१३ पास प्रतिशत के साथ जिलों में सबसे ऊपर रहा, दूसरे स्थान पर वेस्ट मिडनापोर और कोलकाता रहे। इस बार कुल ११०२९२१ स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी थी, जिसमें से लड़कियों की संख्या ज्यादा थी। परीक्षा में ६२१२६६ लड़कियां और ४८१५५५ लडक़े बैठे थे। इसमें से कुल ८९९५६४ स्टूडेंट्स पास हुए हैं। परीक्षा राज्य भर के कुल २८१९ परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। अगले साल १२ फरवरी से २२ फरवरी २०१९ तक माध्यमिक परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।

स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट एसएमएस के जरिए भी देख सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट को WB10 टाइप कर इसके बाद अपना रोलनंबर लिख कर 54242/ 56263/58888 पर भेजना होगा। स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट अपने अपने स्कूल से प्राप्त कर सकते हैं। इस साल वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एग्जामिनेशन की ओर से १०वीं क्लास की परीक्षाएं १२ मार्च से २१ मार्च तक आयोजित की गई थीं।

उम्मीद की जा रही है कि बोर्ड १२वीं क्लास का रिजल्ट ८ जून को जारी कर सकता है। वेस्ट बंगाल बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पालना करते हुए बोर्ड १० जून से पहले पहले १२वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर देगा।

स्टूडेंट्स ऐसे देखें अपना रिजल्ट

सबसे पहले वेस्ट बंगाल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.org पर जाएं। यहां आपको WBBSE Madhyamik 10th result का लिंक नजर आएगा। इस पर क्लिक करें। आपके सामने नया पेज खुल जाएगा। इस पेज पर आप मांगी गई तमाम जानकारियां भर कर इसे सब्मिट करें। सब्मिट करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने खुल जाएगा। इसे डाउनलोड कर प्रिंट लेना न भूलें।