13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

cbseresults.nic.in CBSE 12th Result 2018 Live Update : 83% रहा रिजल्ट, मेघना श्रीवास्तव ने किया टॉप

CBSE 12th Result 2018 Live Update: सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा का परिणाम cbseresults.nic.in पर घोषित, मेघना श्रीवास्तव ने किया टॉप

2 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

May 26, 2018

cbseresults.nic.in,CBSE 10th Class Results,CBSE 12th result 2018,CBSE 10th Class Result 2018 Date,CBSE cbse 10th class result 2018,CBSE 12th Result 2018 Ajmer Region,CBSE class 10th and 12th Result 2018,CBSE Class 10 Result 2018 dates,

CBSE 12th result 2018 announced, cbseresults.nic.in,CBSE 10th Class Results,CBSE 12th result 2018, ,CBSE 10th Class Result 2018 Date,CBSE cbse 10th class result 2018,CBSE 12th Result 2018 Ajmer Region,CBSE class 10th and 12th Result 2018,CBSE Class 10 Result 2018 dates

CBSE 12th Result 2018 Live Update: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं की परीक्षा का परिणाम आज शनिवार को घोषित कर दिया गया है। इस एग्जाम में कुल 83.01 फीसदी छात्र - छात्राएं उत्तीर्ण हुए। जबकि मेघना श्रीवास्तव ने मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। गाजियाबाद की रहने वाली मेघना श्रीवास्तव ने 500 में 499 अंक प्राप्त किए। अनुष्का चन्द्रा ने 498 अंक प्राप्त कर मेरिट लिस्ट में दूसरा स्थान प्राप्त किया जबकि तीसरे स्थान पर 7 लड़के रहे जिन्होंने 500 में से 497 अंक प्राप्त किए।

यही नहीं इस बार भी लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ते हुए बाजी मार ली। CBSE 12th Result में 88.31 फीसदी लड़कियां उत्तीर्ण हुई जबकि पास होने वाले छात्रों की संख्या 78.99 फीसदी ही रही।

इन नतीजों को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in और results.nic.in पर भी देखा जा सकता है। इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट तथा गूगल सहित देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों को SMS करके भी आप अपना रिजल्ट जान सकते हैं।

ऐसे करें रिजल्ट चेक

(1) सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट http://cbseresults.nic.in/ ओपन करें।
(2) इसके बाद वहां पर Senior School Certificate Examination (Class XII ) 2018 - Announced on 26th May 2018 लिंक पर क्लिक करें। इससे रिजल्ट का पेज खुल जाएगा।
(3) इस पेज पर जाकर रोल नंबर, स्कूल नं तथा एग्जाम सेंटर नंबर की डिटेल्स फीड करें और सब्मिट का बटन दबा दें। इससे आपका रिजल्ट शो हो जाएगा। जिसे आप प्रिंट ले सकते हैं या डाउनलोड कर सकते हैं।

इस साल, कक्षा 10 और 12 परीक्षाओं के लिए 28 लाख से ज्यादा छात्र उपस्थित हुए थे। कक्षा 12 या अंतर परीक्षा के लिए अपनी मैट्रिक या कक्षा 10 परीक्षाओं के लिए पंजीकृत 16.38 लाख छात्रों की कुल संख्या, 11.86 लाख छात्रों ने परीक्षा लिखी। इस वर्ष CBSE 10th class में 16.38 लाख छात्र तथा CBSE 12th class में 11.86 लाख छात्र - छात्राओं ने एग्जाम दिया है। सूत्रों द्वारा इनका रिजल्ट मई के अंतिम सप्ताह में आने की संभावना भी जताई गई थी। इन रिजल्टस को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in और results.nic.in पर भी देखा जा सकता है।

Microsoft के एप से भी जान सकते हैं आप अपना रिजल्ट
CBSE ने Microsoft Corporation के साथ एक करार किया है जिसके तहत छात्रों को 10th result तथा 12th Result फोन पर ऑफलाइन प्रोवाइड करवाया जाएगा। इसके लिए स्टूडेंट्स को माइक्रोसॉफ्ट के एप पर अपने रोल नंबर, स्कूल कोड, जन्म तिथि के साथ regiter करना होगा। यही नहीं इस वर्ष माइक्रोसॉफ्ट के अलावा सर्च इंजन Google पर भी CBSE का रिजल्ट देखा जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि पहले भी ऐसा हो SMS द्वारा छात्र अपना रिजल्ट देखते रहे हैं लेकिन इस बार यह अनोखा इसलिए है कि इसमें छात्र अपनी सूचना पहले ही एप पर दे देंगे, इसके बाद जब भी रिजल्ट आएगा, छात्र चाहे ऑनलाइन हो या ऑफलाइन, उसके फोन पर SMS के जरिए उसका रिजल्ट मिल जाएगा। उल्लेखनीय है कि अगले सप्ताह तक सीबीएसई 10th result तथा 12th Result जारी कर सकता है।

ऐसे देखें नतीजे
(1) सबसे पहले अपने फोन पर SMS App डाउनलोड करें।
(2) इसके बाद सीबीएसई की अधिसूचना पर क्लिक कर वहां पर अपने रोल नंबर, स्कूल कोड, जन्मतिथि के साथ प्री-रजिस्ट्रेशन करें।
(3) परिणाम जारी होने के बाद रिजल्ट की अधिसूचना पर क्लिक करें। यहां से आपका स्कोर कार्ड डाउनलोड हो जाएगा जिसका आप प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।

इसके अलावा छात्र अन्य मोबाइल कंपनियों को SMS भेज कर भी रिजल्ट देख सकते है- ये नंबर इस प्रकार हैं-
MTNL - 52001
BSNL - 57766
Aircel - 5800002
Idea - 55456068
Airtel - 54321202