
रिजल्ट
भोपाल.केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से कक्षा बारहवीं की परीक्षा परिणाम शनिवार को करीब 12:30 बजे घोषित किया गया। शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप ने ट्वीट करते हुए सीबीएसई छात्रों को शुभकामनाएं दी।
इनका कहना है
भोपाल CBSE बोर्ड शिक्षक अनुपम चौरे का कहना, रिजल्ट देखकर विद्यार्थियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। सभी स्टूडेंट्स के प्राप्तांक एक समान नहीं हो सकते। किसी का अधिक और किसी का कम होता रहता है। स्टूडेंट्स को दूसरे का रिजल्ट देखने के बजाय खुद का मूल्यांकन करना चाहिए। यदि कोई स्टूडेंट अपने नंबरों से संतुष्ट नहीं है तो अपनी कॉपी की स्क्रूटनी करा सकता है।
लड़कियों ने मारी थी बाजी
वर्ष 2017 में भोपाल के करीब 83 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। जिनमें लड़कों के मुकाबले लड़कियों के पास होने का प्रतिशत ज्यादा था। जहां 78.85 फीसदी लड़के पास हुए, वहीं 88.58 लड़कियों ने बाजी मारी थी। इस बार के रिजल्ट में भी करीब 85 प्रतिशत छात्र पास हए है।
यहां से जानिए अपना रिजल्ट
- सीबीएसई की ऑफिशल वेबसाइटcbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद क्लास-12 एग्जाम रिजल्ट्स ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर और बाकी डीटेल्स सही-सही भरें।
- अब इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें।
- ऑरिजनल मार्कशीट नहीं मिलने तक रिजल्ट का प्रिंटआउट अपने पास रखें।
26 से शुरू होगी काउंसलिंग
सीबीएसई बोर्ड ने नोटिस जारी कर बताया है कि रिजल्ट के बाद बोर्ड की ओर से 26 मई से काउंसलिंग शुरू होगी जो 9 जून तक चलेगी। इस काउंसलिंग में बोर्ड की ओर से परीक्षार्थी और उनके परेंट्स की मनोवैज्ञानिक समस्याओं और परीक्षा से जुड़े सवालों का जवाब दिया जाएगा। इस काउंसलिंग में 10वीं और 12वीं दोनों के ही अभ्यर्थी व उनके पैरेंट्स भाग ले सकते हैं। दूसरे फेज की काउंसलिंग में बोर्ड की ओर से 69 वॉलंटीयर, एक्सपर्ट (इनमें कॉलेज के प्रिंसिपल और ट्रेन्ड टीचर भी शामिल हैं) को तैनात किया गया है। यह काउंसलर टेली काउंसलिंग देखेंगे।
Published on:
26 May 2018 01:26 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
