
लगभग सभी स्टेट बोर्ड्स ने 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। हालांकि, अभी भी कुछ बोर्ड्स बाकी हैं। वहीं सीबीएसई ने भी अब तक परिणाम नहीं जारी किए हैं। सीबीएसई बोर्ड के छात्रों को बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार है। आइए, जानते हैं कि कब तक रिजल्ट आएंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 20 मई के आसपास घोषित हो सकते हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से जुड़े सभी अपडेट्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और cbse.nic.in पर जाएं। सीबीएसई ने उत्तर पुस्तिका पुनर्मूल्यांकन समेत कई महत्वपूर्ण स्टेप्स पूरे कर लिए हैं। ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही रिजल्ट जारी हो सकता है। वहीं सीबीएसई ने नोटिस के जरिए लोगों से रिजल्ट को लेकर फेक न्यूज से बचने की सलाह दी है।
इस वर्ष करीब 30 लाख छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा दी थी। 10वीं बोर्ड में करीब 21 लाख छात्र शामिल हुए थे तो वहीं 12वीं बोर्ड में करीब 17 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। ऐसे में इन छात्रों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। सीबीएसई बोर्ड की रिजल्ट वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 20 मई के आसपास कभी भी जारी किया जा सकता है।
Published on:
10 May 2024 01:26 pm
बड़ी खबरें
View Allरिजल्ट्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
