
cbse board exam, cbse board exam result, exam, cbse 10th result, cbse 12th result, board exam result, exam, result, board exam result, education news in hindi, education,cbse
CBSE इस बार जल्द से जल्द रिजल्ट लाने की कवायद में जुटा है। यही वजह है कि जहां इस साल बोर्ड ने एग्जाम को फरवरी में ही प्रारम्भ कर दिया था, वहीं अब इस बार रिवेल्यूएशन और वेरिफिकेशन ऑफ मार्क्स को लेकर भी एडवांस में ही सर्कुलर जारी कर दिया है।
जानकारों का मानना है कि रिजल्ट वेरिफिकेशन के शैड्यूल को इतना जल्दी जारी करने की वजह जल्द से जल्द रिजल्ट से जुड़े सभी कामों से फ्री होना है। यह माना जा रहा है कि बोर्ड मई के प्रथम सप्ताह तक 12वीं तथा दूसरे सप्ताह तक 10वीं का रिजल्ट जारी कर देगा। यह भी जानकारी है कि 20 अप्रेल तक सभी रीजनल सेंटर्स को रिजल्ट कंप्लाई करने के लिए कहा है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले प्रायोगिक परीक्षा के अंकों की जानकारी भी बोर्ड ने पहली बार ऑनलाइन मंगवाई थी। इसके तहत 15 फरवरी तक स्कूलों ने प्रायोगिक परीक्षा का रिजल्ट बोर्ड को भेज दिया था।
CBSE बोर्ड ने दिए हैं ये निर्देश
क्या है जल्दी रिजल्ट जारी होने की वजह
रिजल्ट जारी होने से इतने पहले ही रिजल्ट वेरिफिकेशन शैड्यूल को जारी करने के पीछे की वजह यह मानी जा रही है कि स्टूडेंट्स पहले ही इससे जुड़े निर्देशों को लेकर आश्वस्त हो, ताकि उन्हें बाद में कोई समस्या का सामना न करना पड़े, दूसरी ओर यह जल्द रिजल्ट जारी होने का संकेत भी है।
Published on:
13 Apr 2019 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allरिजल्ट्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
