
CGBSE Result 2023
CGBSE Result 2023: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, सीजीबीएसई क्लास 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। कक्षा 10 में 75.05 प्रतिशत और कक्षा 12 में 79.96 प्रतिशत का कुल पास प्रतिशत रहा। राहुल यादव ने हाई स्कूल की परीक्षा में टॉप किया, जबकि विधी भोंसले कक्षा 12 में टॉपर रहीं। राज्य शिक्षामंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिजल्ट की घोषणा की है। छत्तीसगढ़ बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 79.96 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। जो स्टूडेंट्स इस वर्ष छत्तीसगढ़ बोर्ड (CGBSE) कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट cgbse।nic।in और results।cg।nic।in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
CGBSE 12th Toppers List
1. विधि भोसले (98.20 फीसदी नंबर)
2. विवेक अग्रवाल (97.40 फीसदी नंबर)
3. रितेश कुमार (96.80 फीसदी नंबर)
4. न्यासा देवांगन (96.60 फीसदी नंबर)
5. संस्कार देवांगन (96.60 फीसदी नंबर)
6. दिव्या (96.40 फीसदी नंबर)
7. निशांत देशमुख (96.20 फीसदी नंबर)
8. रितू बनर्जी (96.20 फीसदी नंबर)
9. झरना साहू (96.20 फीसदी नंबर)
आपको बता दे इस वर्ष के लिए कक्षा 10 वीं की परीक्षा 2 मार्च से 24 मार्च 2023 के बीच आयोजित की गई थी। छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा कक्षा 12 वीं के लिए बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से 31 मार्च 2023 के बीच आयोजित की गई थी। छत्तीसगढ़ में शैक्षणिक सत्र 2022-23 की 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में 6 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे। 3, 37,293 छात्रों ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा दी थी, जबकि 3, 27,935 छात्र 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे। पिछले साल, रिजल्ट 14 मई, 2022 को घोषित किए गए थे, और कुल पास प्रतिशत 74।23% था। दोनों कक्षाओं के रिजल्ट आमतौर पर एक ही समय में जारी किए जाते हैं।
शामिल हुए थे इतने छात्र
छत्तीसगढ़ में शैक्षणिक सत्र 2022-23 की 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में 6 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे। 3, 37,293 छात्रों ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा दी थी, जबकि 3, 27,935 छात्र 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे। इस वर्ष के लिए कक्षा 10 वीं की परीक्षा 2 मार्च से 24 मार्च 2023 के बीच आयोजित की गई थी। छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा कक्षा 12वीं के लिए बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से 31 मार्च 2023 के बीच आयोजित की गई थी।
छत्तीसगढ़ (CGBSE) 10वीं-12वीं रिजल्ट 2023 ऐसे करें डाउनलोड ?
1. रिजल्ट देखने के लिए CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट cgbse।nic।in पर जाएं।
2 . वेबसाइट के होमपेज पर CGBSE 10th Result 2023 या CGBSE 12th Result पर क्लिक करें।
3. इसके बाद यहां रोल नंबर और कैप्चा कोड डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
4. अब आपको स्क्रीन पर अपना रिजल्ट दिखाई देगा।
5. रिजल्ट डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें
Published on:
10 May 2023 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allरिजल्ट्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
