scriptEducation: माधव ने पेरिस में कैमिस्ट्री ओलंपियाड में जीता ब्रॉन्ज | Education:Madhan wins bronze medal in chemistry olympiad in Paris | Patrika News
रिजल्‍ट्स

Education: माधव ने पेरिस में कैमिस्ट्री ओलंपियाड में जीता ब्रॉन्ज

Education: जेईई मेन में ऑल इंडिया 148वीं और एडवांस्ड में स्कोर की 165वीं रैंक

Jul 31, 2019 / 04:06 pm

सुनील शर्मा

education news in hindi, education, JEE Main, JEE Advanced, Olympiad, Chemistry, Physics, Mathematics

education news in hindi, education, JEE Main, JEE Advanced, Olympiad, Chemistry, Physics, Mathematics

Education: पिंकसिटी के माधव ने पेरिस में तिरंगा फहरा दुनियाभर में देश का मान बढ़ाया है। माधव मित्तल ने फ्रांस के पेरिस में आयोजित इंटरनेशनल कैमिस्ट्री ओलंपियाड में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। माधव सहित देश के चार स्टूडेंटस की टीम ने ओलंपियाड में इंडिया को रिप्रजेंट किया था। टीम के ध्येय संकल्प गांधी और मुदिता गोयल ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। वहीं मुहेन्दर राज राजवी ने सिल्वर मेडल जीता।

ये भी पढ़ेः Accupressure थैरेपी में बनाएं कॅरियर, घर बैठे कमाएंगे लाखों

ये भी पढ़ेः Learn German Language – आइए जर्मन भाषा सीखें

इंटरनेशनल ओलंपियाड में 82 देशों के स्टूडेंट्स ने पार्टिसपेट करते हुए खिताब के लिए दावेदारी दिखाई थी। ओलम्पियाड का आयोजन 21 से 29 जुलाई तक किया गया। माधव ने पिछले दिनों जेईई मेन में ऑल इंडिया 148वीं रैंक और जेईई एडवांस्ड में 165वीं रैंक हासिल की थी। एनटीएसई और केवीपीवाइ स्कॉलर माधव ने आइआइटी चेन्नई कम्प्यूटर साइंस ब्रांच में एडमिशन लिया है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों मुंबई स्थित होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन में 29 मई से 8 जून तक ओरिएंटेशन कम सलेक्शन कैम्प का आयोजन किया गया था, जहां 42 स्टूडेंट्स में से प्रैक्टिल और थ्योरी एक्टिविटीज के बाद चार स्टूडेंट्स की टीम को सलेक्ट किया गया था, जिन्होंने पेरिस में इंडिया को रिप्रजेंट किया।

Home / Education News / Results / Education: माधव ने पेरिस में कैमिस्ट्री ओलंपियाड में जीता ब्रॉन्ज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो