
jharkhand 10 girls qualified jee mains exams
JEE mains result 2023: झारखंड के खूंटी जिले में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की 10 छात्राओं ने जेईई मेन परीक्षा में सफलता हासिल की है। अब ये छात्रएं जेईई एडवांस की तैयारी करेंगी। ये सभी लड़कियां झारखंड में खूंटी स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में पढ़ती हैं। बता दें कि आईएएस और खूंटी के उपायुक्त शशि रंजन ने इस स्कूल की मेधावी छात्राओं के लिए कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई थी। शैक्षणिक सत्र 2021-23 के दूसरे फेज में इंजीनियरिंग के लिए 18 और मेडिकल के लिए 39 छात्राएं तैयारी में जुटी थीं। इसमें से इंजीनियरिंग की 10 छात्राओं ने जेईई मेन्स की परीक्षा उत्तीर्ण की है। बता दें कि जेईई मेन सत्र-2 का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया। इसमें 87.2 प्रतिशत के साथ एक ने एसटी श्रेणी में 1,788 रैंक हासिल की, जबकि दूसरे ने इसी ब्रैकेट में 9,600 रैंक हासिल की। छात्राओं की इस उपलब्धि पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें बधाई दी है।
इन छात्राओं ने पास की है JEE मेन परीक्षा
JEE मेंस क्वालीफाई करने वाली क्षेत्रों में एलिसा हास्सा, सोहनी बाखला और एजेंल सियोन टोपनो, मेरी कण्डुलना, सरस्वती कुमारी, सुचिता सुरीन, पुष्पा कण्डुलना, संतोषी कुमारी, श्रुति कुमारी और निशा कुमारी शामिल हैं। बता दें कि शैक्षणिक सत्र 2021-23 के दूसरे फेज में इंजीनियरिंग के लिए 18 और मेडिकल के लिए 39 छात्राएं तैयारी करने में जुटी थीं। जिनमें से इंजीनियरिंग की 10 छात्राओं ने जेईई मेन्स की परीक्षा पास की है। सफल होने वाली इस छात्राओं को अब खूंटी जिला प्रशासन की ओर से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कालामाटी में जेईई एडवांस परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी। इससे इन छात्राओं को देश के अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन मिल सकेगा।
यह भी पढ़ें- CUET UG 2023: सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप कब होगी जारी, यहां देखें अपडेट
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी छात्राओं को बधाई
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की 10 छात्राओं ने जेईई मेन परीक्षा में सफलती हासिल करने के बाद झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन में इन छात्रों को शुभकामनाएं और बधाई दी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट में कहा कि 'शानदार! झारखंड की बेटियां किसी से कम नहीं हैं। आपने साबित कर दिया है कि आत्मविश्वास, कड़ी मेहनत और लगन से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। आप सभी को उज्ज्वल भविष्य के लिए बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। प्रतियोगी परीक्षाओं में केजीबीवी के छात्रों की सफलता का श्रेय 'सपनों की उड़ान' पहल को दिया जाता है।
Published on:
01 May 2023 11:14 am
बड़ी खबरें
View Allरिजल्ट्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
