25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Karnataka SSLC Result 2023: कर्नाटक 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी 83.89% स्टूडेंट्स पास, यहां चेक करें बोर्ड रिजल्ट

Karnataka SSLC Result 2023: कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (KSEEB) ने Karnataka SSLC Exam 2023 (Karnataka 10th Exam 2023) का परिणाम जारी कर दिया है। इस साल कुल 83.89 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।  

2 min read
Google source verification
,

Karnataka SSLC Result 2023

Karnataka SSLC Result 2023: कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (KSEEB) ने Karnataka SSLC Exam 2023 (Karnataka 10th Exam 2023) का परिणाम जारी कर दिया है। इस साल कुल 83.89 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट sslc.karnataka.gov.in और karresults.nic.in पर देख सकते हैं। बता दें कि कर्नाटक कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 31 मार्च से 15 अप्रैल, 2023 तक हुई थी। कर्नाटक एसएसएलसी आंसर की 17 अप्रैल, 2023 को जारी की गई थी। कर्नाटक एसएसएलसी उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया 21 अप्रैल, 2023 से शुरू हुई अब KSEAB द्वारा कर्नाटक SSLC क्लास 10 रिजल्ट 2023 घोषित किया जा रहा है। इस वर्ष कर्नाटक एसएसएलसी परीक्षा के लिए 8 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं।

83.89% स्टूडेंट्स पास

इस साल 835102 स्टूडेंट्स एसएसएलसी परीक्षा के लिए शामिल हुए, जिनमें से 7,00,619 उत्तीर्ण हुए और कुल पास प्रतिशत 83.89 फीसदी दर्ज किया गया है। छात्रों का पास प्रतिशत 80 फीसदी और छात्राओं का 87 प्रतिशत दर्ज किया गया है. 2022 में कुल 8,53,436 छात्रों ने एसएसएलसी फाइनल परीक्षा दी और 7,30,881 ने क्वालीफाई किया था।


ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर जाएं।
2. यहां होमपेज के उस लिंक पर क्लिक करें जहां Karnataka SSLC Result 2023 लिखा हो।
3. ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा, जहां लॉगिन डिटेल दर्ज करें और सब्मिट पर क्लिक करें।
4. रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
5. रिजल्ट डाउनलोड करें और हार्ड कॉपी निकालकर रख लें।