20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MPPEB उप अंकेक्षक, लेखा सहायक, कनिष्ठ लेखा अधिकारी भर्ती का रिजल्ट जारी

MPPEB उप अंकेक्षक, लेखा सहायक, कनिष्ठ लेखा अधिकारी एवं अन्य भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Anil Kumar

Sep 28, 2018

MPPEB Group 2 Auditor,  Accountant Officer, Accountant Result

MPPEB उप अंकेक्षक, लेखा सहायक, कनिष्ठ लेखा अधिकारी भर्ती का रिजल्ट जारी

mppeb उप अंकेक्षक, लेखा सहायक, कनिष्ठ लेखा अधिकारी एवं अन्य भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। मध्यप्रदेश प्रोफेशनल बोर्ड द्वारा इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जून 2018 में निकाला गया था। इस भर्ती के लिए परीक्षा के लिए आॅनलाइन फॉर्म 29 जून से शुरू हुए थे और अंतिम तिथि 13 जुलाई 2018 रखी गई थी। इसके बाद आवेदन पत्र में संशोधन की तिथि 26 जून से 18 जुलाई 2018 तक रखी गई थी। इसके बाद इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 4 व 5 अगस्त 2018 को किया गया। इस भर्ती की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया है। रिजल्ट का नोटिफिकेशन आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं—

http://peb.mp.gov.in/results/RESULT_18/Group_2(2)_Account_officer_RES18/Group_2_2_Result_note.pdf


रिजल्ट आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखें—
http://peb.mp.gov.in/results/RESULT_18/Group_2(2)_Account_officer_RES18/default_Results.htm

206 पदों की भर्ती
मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनिशन बोर्ड यानी पीईबी की ओर से ग्रुप 2 और सब ग्रुप 2 में असिस्टेंट ऑडिटर, जूनियर ऑडिटर, अकाउंटेंट, अकाउंट असिस्टेंट, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट के पदों की यह भर्ती निकाली गई थी। यह भर्ती कुल 206 पदों के लिए निकाली गई है।

RSMSSB उद्योग प्रसार अधिकारी भर्ती 2018 का रिजल्ट, कट-आॅफ जारी, यहां क्लिक करके देखें


पात्रता और शैक्षिक योग्यता
असिस्टेंट ऑडिटर, जूनियर ऑडिटर, अकाउंटेंट, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट के पदों के लिए आवेदक के पास कॉमर्स विषय में डिग्री होनी जरूरी है। इसके अलावा अकाउंट असिस्टेंट के पदों के लिए कॉमर्स में बैचलर डिग्री के साथ- साथ कम्प्यूटर सीपीसीटी एग्जाम में उतीर्ण।


आयु सीमा और वेतनमान
उन सभी पदों के लिए जिनके लिए मंडल संयुक्त कनिष्ठ सेवा अर्हता परीक्षा आयोजित कर रहा है न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 40 साल रखी गई थी। वही, एससी, एसटी, ओबीसी अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट दी गई है। वही, वेतनमान की बात करें तो हर पद के लिए वेतनमान अलग अलग निर्धारित किया गया है जिसे आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं—

http://peb.mp.gov.in/Rulebooks/RB_2018/Group_02_SubGroup_02_Acount_office_Rule_Book_2018.pdf